शेयर बाजार में पिछले 3 दिनों से गिरावट जारी है. बावजूद इसके टायर बनाने वाली एक कंपनी के शेयर ने नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. शेयर बाजार का सबसे महंगा स्टॉक MRF का शेयर तब अपने एक साल के हाई पर पहुंच गया है, जब इसके एक शेयर की कीमत डेढ़ लाख के पार चली गई. हालांकि आज यानि गुरूवार को कारोबारी सत्र के दौरान इसके शेयर प्राइस में मामूली गिरावट आई है. बता दें, कभी MRF का एक शेयर 11 रुपए के भाव पर था, जो अब 1,34,808.70 हो गया है. आइए आपको बताते हैं कंपनी कब अपने सबसे लो और हाई पर पहुंची है.सबसे महंगा शेयरएमआरएफ लंबे समय से भारत का सबसे महंगा शेयर है. पिछले साल जून में पहली बार एमआरएफ के एक शेयर की कीमत 1 लाख रुपये से ज्यादा हुई थी. इस तरह से एमआरएफ पहला भारतीय शेयर भी बन गया था, जिसका भाव लाख रुपये में है.
बुधवार के कारोबार के दौरान एमआरएफ के शेयरों में 10 फीसदी तक की तेजी देखी गई. इस तेजी से इसके एक शेयर का भाव डेढ़ लाख रुपये के पार निकल गया.
वीक के नए हाई पर पहुंचा भावहालांकि बाद के कारोबार में एमआरएफ के शेयरों के भाव में कुछ करेक्शन आया. कारोबार बंद होने के बाद एमआरएफ का शेयर बुधवार को 1.46 फीसदी गिरकर 1,34,600.05 रुपये पर बंद हुआ. वहीं, गुरूवार को ये 136354 पर खुला और इस दौरान 1,36,599.80 के हाई पर गया. बुधवार को दिन के कारोबार में एमआरएफ का शेयर एक समय 1,50,254.16 रुपये तक पहुंच गया था. यही एमआरएफ के शेयर का 52-वीक का नया हाई लेवल है.
ये हैं भारत के अन्य सबसे महंगे शेयरभारत में अभी भी एमआरएफ के अलावा कोई शेयर लाख रुपये के स्तर तक नहीं पहुंचा है. अभी भारत का दूसरा सबसे महंगा शेयर पेज इंडस्ट्रीज का है, जिसका भाव 37,770 रुपये है. तीसरे नंबर पर 37,219 रुपये प्रति शेयर के भाव के साथ हनीवेल ऑटोमेशन इंडिया है. उसके बाद चौथे स्थान पर 3एम इंडिया है, जिसके एक शेयर का भाव अभी 34,263 रुपये है. पांचवें नंबर पर श्री सीमेंट है, जिसका एक शेयर अभी 26,527 रुपये में मिल रहा है.कभी 11 रुपए पर था शेयरशेयर बाजार में एमआरएफ की शुरुआत बेहद आम थी. साल 1993 की शुरुआत में एमआरएफ के एक शेयर का भाव महज 11 रुपये था. अगर उस समय किसी ने MRF के 100 शेयर भी लिए होंगे तो वो करोड़पति बन गया होगा.