बिलासपुर, 15 दिसंबर। ठंड के बढ़ने के साथ ही साथ सब्जियों के दाम भी कम होने लगे हैं। हरी साग सब्जियों के दाम सस्ता होने से निश्चित रूप से लोगों के मूंह में स्वाद बढ़ा है। चिल्हर बाजार में टमाटर का रेट 15 से 20 रुपये प्रतिकिलो है।
बुधवार की सुबह थोक मंडी तिफरा में 25 किलो टमाटर 400 रुपये में बिका। जिसका असर चिल्हर बाजार में दिखा। सुबह से भाव कम हो गया। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि 50 से 55 रुपये बिकने वाला टमाटर एक सप्ताह में 15 से 20 रुपये में उतर गया है। वहीं हरा मटर 35 रुपये की जगह 22 रुपये प्रतिकिलो भाव था। चिल्हर बाजार में आज हरी साग सब्जियां खरीदने वालों को कम राशि खर्च करनी पडेगी।
प्याज, भिंडी, करेला, परवल, टमाटर, अदरक सहित धनिया मिर्ची चिल्हर बाजार में 20 से 50 रुपये प्रतिकिलो भाव बिक रहा था।ब्रहस्पति बाजार, गोल बाजार, सरकंडा एवं रेलवे मार्केट बुधवारी बाजार चिल्हर बाजार में बुधवार को गोभी, भाटा, लाल भाजी, पालक और मेथी का दाम कम होने लगा है। बरबट्टी, बींस, भिंडी, ग्वारफली, मिर्ची, गाजर, अदरक सहित गोभी का भाव भी उतरा है। तिफरा थोक सब्जी मंडी के थोक व्यापारी कोमल राम डड़सेना का कहना है कि सब्जियों का भाव इस अभी और कम होने की संभावना है।