नई दिल्ली:- शाओमी के फोन को काफी पसंद किया जाता है. कंपनी अपने फोन में खास फीचर्स देती है, लेकिन कीमत को ऐसा रखती है कि किसी को भी फोन खरीदने का मन कर जाए. अब ऐसे में अगर आपको ये मालूम चले कि कंपनी ने अपने दो फोन के दाम में कटौती कर दी है तो कैसा होगा आपका रिएक्शन. हो जाएंगे न आप भी एकदम खुश. दरअसल कंपनी ने दो पॉपुलर फोन रेडमी नोट 12 4जी और रेडमी 12 4जी के दाम में कटौती कर दी है.
Redmi Note 12 4G और Redmi 12 4G को नई कीमत पर लिस्ट कर दिया गया है, और इन फोन के 6GB रैम, 128GB स्टोरेज मॉडल्स की कीमत को कम कर दिया गया है.
ये है नया दाम!
शाओमी रेडमी नोट 12 4G की कीमत अब 13,999 रुपये से कम होकर 12,999 रुपये हो गई है. जबकि रेडमी 12 4G की कीमत 10,999 रुपये से कम होकर 10,499 रुपये कर दी गई है.
रेडमी नोट 12 के फीचर्स…
फीचर्स के तौर पर Redmi Note 12 4G में 6.67 इंच का AMOLED स्क्रीन है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है. फोन स्नैपड्रैगन 685 चिपसेट वाला पहला स्मार्टफोन है. फोन 5GB वर्चुअल रैम को भी सपोर्ट करता है, जिससे कुल 11GB रैम मिलती है.
कैमरे के तौर पर शाओमी Redmi Note 12 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो यूनिट शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है.
रेडमी 12 4G के फीचर्स…
फीचर्स की बात करें तो Redmi 12 4G ग्लास बैक पैनल के साथ आता है. इस फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.79-इंच FHD+ डिस्प्ले मिलता है. रेडमी 12 4जी फोन MIUI 14 एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड है, और ये MIUI डायलर के साथ भी आता है.
कैमरे की बात करें तो इस रेडमी 12 4G फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है. इसके साथ फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है.