शिक्षकों, स्कूल के प्रिंसिपल को भगवान का दर्जा दिया जाता है। स्कूली छात्र-छात्राएं अपने गुरुओं को देखकर ही सीखते हैं लेकिन जब गुरूजी ही शराब पीकर स्कूलों में बच्चे के सामने आने लग जाए तब फिर बच्चों को अच्छी शिक्षा कहां से मिलेगी। ऐसा एक मामला सामने आया है छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ से जहां प्रिंसिपल साहब शराब चढ़कर स्कूली कार्यक्रम में पहुंच गए।
दरअसल, भरतपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत देवगढ़ में आज वार्षिकोत्स्व के दौरान तब हंगामा मच गया जब हाई स्कूल मे हो रहे वार्षिक उत्सव के दौरान नशे मे धुत्त होकर विद्यालय के प्राचार्य आयोजन में पहुंच गये। भरतपुर के देवगढ़ में स्कूल के वार्षिक उत्सव के दौरान नशे की हालत मे पहुँचे प्रभारी प्राचार्य अशोक सिंह ने मंच पर पहुंच कर हंगामा मचाना शुरू कर दिया।
इस दौरान वहा मौजूद अन्य शिक्षकों ने उन्हें मंच से उतारने कि कोशिश की, लेकिन वे मंच से उतरने को तैयार ही नहीं थे। किसी तरह उन्हें मंच से उतारा गया। इस दौरान आयोजन स्थल में अफरा तफरी मच गई। शराबी प्राचार्य की करतूत पता चलने के बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा मचाया और प्रभारी प्राचार्य को हटाने की मांग करने लगे। ग्रामीणों कहना कि कई बार उनकी शिकायत उच्च अधिकारियों को दी गई लेकिन अभी तक किसी प्रकार की कार्यवाही ना होने से स्कूल का माहौल खराब हो रहा है।