कोरबा :- विगत कुछ दिनों पूर्व भाजपा कोसाबाड़ी मंडल एवम पार्षद दल ने अनोखा प्रदर्शन किया था, सुभाष चौक से घंटाघर तक व्यापारियों एवम आम जनता से भीख मांग कर राशि महापौर के कमीशन के रूप इकठ्ठा की थी, एकत्रित किए गए 2620 रुपए को निगम परिसर में महापौर के लिए कमीशन के रूप में रखा था वो राशि भी निगम परिसर से चोरी हो गई जिसकी लिखित शिकायत नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, कोसाबाडी मंडल अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा ने रामपुर चौकी में दी थी जिस पर आज दिनाक तक कोई कार्यवाही नही की गई |
नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने प्रदेश सरकार के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल द्वारा दिए गए बयान को हास्यास्पद बताया है, नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कहा कि राजस्व मंत्री द्वारा कहा गया की सड़को से सिर्फ कोटिंग उखड़ी है सड़को पे गड्ढे नहीं हुए है, अगर भीख मांगने से सड़क बने तो हमे एफिडेविट दे दो कि हम भीख मांग कर सड़क बनायेंगे ये बयान राजस्व मंत्री, महापौर, सभापति की झुंझलाहट को दर्शाता है |
नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कहा कि डामर सड़क का निर्माण ना तो कांग्रेसी और ना ही भाजपाई अपने व्यक्तिगत राशि से करते है और ना ही जनता द्वारा दी गई भीख की राशि से सड़क निर्माण संभव है, सड़क का निर्माण तो जनता के खून पसीने से कमाई राशि जो जनता नगर निगम और सरकार को टैक्स के रूप में देती है उससे सड़क निर्माण होता है, यदि सड़क निर्माण ईमानदारी से हो, डामर चोरी, कमीशनखोरी ना हो तो निश्चित ही अच्छी सड़क का निर्माण होगा, कोरबा की जनता ने भीख की राशि महापौर को कमीशन के रूप में दी है, ना कि सड़क निर्माण के लिए। प्रदेश सहित निगम में कांग्रेस सरकार होने के बाद भी कोरबा की सड़को से लगातार गिट्टी बजरी उखड़ना भ्रष्टाचार को दर्शा रहा है तो वही दूसरी ओर जब निगम द्वारा ठेकदार को नोटिस जारी किया तो ठेकेदार द्वारा टीपी नगर, वीआईपी रोड, घंटाघर मार्ग, बुधवारी रिकांडो रोड, सीतामढ़ी सड़क को उखड़ने से रोकने इम्लशन के साथ जला हुआ तेल डाला गया, जिस टैंकर से जला हुआ तेल और इम्लशन डाला जा रहा था उस टैंकर में लीकेज होने के कारण बुधवारी महाराणा प्रताप चौक से रेलवे लाइन तक अधिक तेल गिरा जिसके कारण 1 दर्जन से अधिक बाइक सवार दुर्घटना ग्रस्त हुए, मैं प्रशासन से मांग करता हूं कि दुर्घटना में घायल हुए लोगों की इलाज का खर्चा भी उक्त ठेकेदार द्वारा वहन कराया जाए |