महासमुंद । जिले के शासकीय मेडिकल कॉलेज के बॉयज हॉस्टल में इन दिनों भूत की अफवाह फैली हुई है। डर के कारण छात्रों ने हॉस्टल खाली कर दिया है। यहां रात के समय डरावनी आवाज आ रही हैं, वहीं जाकर देखने पर कोई दिखाई नहीं देता है। पिछले दिनों यहां जांच के लिए पुलिस टीम भी पहुंची थी, लेकिन उनकी मौजूदगी में भी डरावनी और हंसने की आवाजें आती रहीं, लेकिन कोई दिखाई नहीं दिया। पुलिस तक जब ये शिकायत पहुंची तो जांच के लिए पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची थी, उनकी मौजूदगी में डरावनी और हंसने की आवाजें आती रहीं, लेकिन कोई भी सामने में दिखाई नहीं दिया।
पुलिस की टीम ने आवाज भी लगाई कि जो कोई छुपा हुआ है और वो ऐसा कर रहा है, वो सामने आ जाए। पुलिस ने कहा कि आखिर आवाज निकालने वाला व्यक्ति क्या चाहता है, इसके पीछे उसकी मंशा क्या है। पुलिसकर्मी भी नहीं कर सके कमरों में प्रवेश-हॉस्टल में भूत की अफवाहों से संबंधित जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें डायल 112 की टीम हॉस्टल में जाकर पड़ताल करती नजर आ रही है। इस दौरान पुलिस वर्दी में जवान नजर आ रहे हैं। इनके द्वारा हॉस्टल में जांच के दौरान फिर वही डरावनी आवाज उभरकर सामने आती है, जिसके बाद पुलिसकर्मी बाहर से ही आवाज देते नजर आते हैं और कहते हैं कि अंदर कौन छिपा है, बाहर आओ।
इतना सब होने के बाद भी पुलिसकर्मी हॉस्टल के अंदर कमरों में जाकर जांच करने से परहेज करते हैं और वापस लौट जाते हैं। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय महासमुंद के बालक छात्रावास में गत दिवस भूत-प्रेत के संबंध में सोशल मीडिया पर वायरल और समाचार पत्रों में छपी खबर को शरारती तत्वों का कृत्य बताते हुए इसे अफवाह बताया गया है।
चिकित्सा महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. यास्मीन खान खबर का खण्डन करते हुए बताया कि कतिपय समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार एवं वायरल वीडियों का छानबीन करने के पश्चात बालक छात्रावास में भूत-प्रेत के संबंध में वायरल वीडियों महज एक अफवाह साबित हुआ। उन्होंने कहा कि छात्र ऐसे अफवाह से बचते हुए हॉस्टल में बिना डर एवं भय के रह सकते है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक महासमुंद को भी सूचित कर दिया गया है।