साल का दूसरा हफ्ता एशिया के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के नाम रहा. उसने रतन टाटा की टीसीएस को पछाड़कर सबसे ज्यादा कमाई की. 5 कारोबारी सत्रों में कंपनी के शेयर में तेजी देखने को मिली और रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया. खास बात तो ये है कि देश की सबसे बड़ी कंपनी के मार्केट कैप में 90 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला और मार्केट कैप 18.50 लाख करोड़ रुपए के पार चला गया.दूसरी ओर टीसीएस के शेयरों में भी तेजी देखने को मिली और कंपनी के मार्केट कैप में 50 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की तेजी देखने को मिली.
वैसे बीते हफ्ते देश की 10 टॉप कंपनियों में से 5 कंपनियों के मार्केट कैप में 1,99,111.06 करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला. जिसमें सबसे ज्यादा फायदा रिलायंस इंडस्ट्रीज के एमकैप में देखा गया. वहीं दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, भारतीय स्टेट बैंक और भारतीय जीवन बीमा निगम के मार्केट कैप को कुल मिलाकर 76,098.67 करोड़ रुपए का झटका लगा पिछले.पिछले हफ्ते बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 542.3 अंक या 0.75 फीसदी उछला. बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी शुक्रवार को 1 फीसदी से अधिक बढ़कर अपने नए लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गया था.
आइए आपको भी बताते हैं कि किन पांच कंपनियों के मार्केट कैप में कितना इजाफा देखने को मिला और बाकी की पांच कंपनियों को कितने-कितने घाटे में रहीं.इन कंपनियों को हुआ फायदादेश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने मार्केट कैप 90,220.4 करोड़ रुपए जोड़े जिससे उसकी वैल्यूएशन बढ़कर 18,53,865.17 करोड़ रुपए पहुंच गई.टीसीएस की वैल्यूएशन में 52,672.04 करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला और मार्केट कैप 14,20,333.97 करोड़ रुपए हो गया. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर शुक्रवार को लगभग 4 फीसदी चढ़े थे.
कंपनी ने दिसंबर तिमाही के लिए शुद्ध आय में 8.2 फीसदी की इजाफे के साथ 11,735 करोड़ रुपए की वृद्धि दर्ज की.इंफोसिस का मार्केट कैप 32,913.04 करोड़ रुपए बढ़कर 6,69,135.15 करोड़ रुपए हो गया. कंपनी की दिसंबर तिमाही की कमाई बाजार की उम्मीदों के अनुरूप आने के बाद शुक्रवार को इंफोसिस के शेयरों में 8 फीसदी का उछाल आया.भारती एयरटेल की वैल्यूएशन 16,452.93 करोड़ रुपए बढ़ी, जिसके बाद कंपनी का मार्केट कैप 6,05,299.02 करोड़ रुपए हो गया.आईसीआईसीआई बैंक का एमकैप 6,852.65 करोड़ रुपए बढ़ गया. जिसके बाद बैंक का मार्केट कैप 7,04,210.07 करोड़ रुपए हो गया.इन कंपनियों को हुआ नुकसानएचडीएफसी बैंक का एमकैप 32,609.73 करोड़ रुपए घटा और मार्केट कैप कम होकर 12,44,825.83 करोड़ रुपए पर आ गया.
हिंदुस्तान यूनिलीवर की वैल्यूएशन पिछले 17,633.68 करोड़ रुपए घट गई. जिसके बाद कंपनी का मार्केट कैप 5,98,029.72 करोड़ रुपए हो गया.देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी का एमकैप 9,519.13 करोड़ रुपए गिरकर 5,24,563.68 करोड़ रुपए हो गयादेश की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक आईटीसी का मार्केट कैप 9,107.19 करोड़ रुपए घटकर 5,82,111.90 करोड़ रुपए रह गया.