नई दिल्ली:– अल्लू अर्जुनऔर रश्मिका मंदाना स्टारर एक्शन थ्रिलर फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) ने अपनी कामयाबी से हर किसी को हैरान किया है। देश और दुनिया के बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक कमाई करने वाली पुष्पा पार्ट 2 की ओटीटी रिलीज का एलान हाल ही में मेकर्स की तरफ से किया गया है। रीलोडेड वर्जन में पुष्पा- द रूल को ओटीटी पर स्ट्रीम किया जाएगा। लेकिन हिंदी भाषा में इसे ऑनलाइन देखने के लिए दर्शकों को अभी इंतजार करना पड़ेगा
ऐस में ये पता चल गया है कि हिंदी वर्जन में पुष्पा 2 को ओटीटी पर कब और कहां रिलीज किया जाएगा। आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं।
हिंदी में कहां स्ट्रीम होगी पुष्पा 2
5 दिसबंर 2024 को पुष्पा 2 को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया और अब भी रिलीज के करीब 55 दिन बाद भी ये फिल्म सिनेमाघरों में जारी है। मैयत्री फिल्म्स की ओर से पुष्पा 2 की ओटीटी रिलीज की घोषणा 2 दिन पहले की गई है, जिसके आधार पर तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में इस मूवी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 30 जनवरी से रिलीज किया जाएगा।
लेकिन हिंदी भाषा के दर्शकों को अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। दरअसल मेकर्स ने ये नया दांव चला है और फिल्म की हिंदी ओटीटी रिलीज को होल्ड कर लिया है। कोई-मोई की रिपोर्ट के अनुसार पुष्पा पार्ट 2 को हिंदी वर्जन में फरवरी के मिड वीक में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ही स्ट्रीम किया जाएगा।
हालांकि, अभी इस बात की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की जानी बाकी है। बीते 17 जनवरी को थिएटर्स में सभी भाषाओं में पुष्पा 2 के रीलोडेड वर्जन रिलीज किया गया है, जिसमें 23 मिनट का एक्स्ट्रा फोटेज को शामिल किया गया। ऐसे में ओटीटी पर आपको ये मूवी पूरे 3 घंटा 44 मिनट की देखने को मिलेगी।
नेटफ्लिक्स पर फिल्म के डिजिटल राइट्स
साल 2021 में जब पुष्पा पार्ट 1 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था, तो फिल्म के डिजिटल राइट्स अमेजन प्राइम वीडियो के पास थे। मेकर्स ने हिंदी में छोड़कर अन्य सभी भाषाओं में पुष्पा- द राइज को प्राइम वीडियो पर पहले स्ट्रीम किया था, बाद ये हिंदी में रिलीज हुई। अब पुष्पा 2 के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स के पास हैं, इससे अनुमान आसानी से लगाया जा सकता है कि हिंदी में ऑनलाइन ये मूवी इसी प्लेटफॉर्म पर ही आएगी।