जैसलमेर। राजस्थान के जैसलमेर में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक स्कूल बस अनियंत्रित होने के बाद पलट गई है। इस दुर्घटना में 2 बच्चों की मौत हो गई है और 22 अन्य घायल हैं। बता दें कि ये दुर्घटना जैसलमेर के फलसूंज थाना इलाके में आज (गुरुवार को) हुई। हादसे में घायलों को आनन-फानन में हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार जेतपुरा गांव के पास सुबह स्कूल बस के पलट जाने से उसके नीचे दबकर दो बच्चों की मौत हो गई जबकि 22 अन्य बच्चे घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल पांच बच्चों को जोधपुर रेफर किया गया है।