गाजियाबाद
गाजियाबाद में तेज रफ्तार सेंट्रो कार रेलवे फाटक से जा टकराई। इस दौरान एक बड़ा हादसा टल गया, क्योंकि उस वक्त बैरियर गिरा हुआ था और मालगाड़ी निकल रही थी। शुक्र रहा कि बैरियर से टकराकर कार रुक गई, वरना ट्रैक पर पहुंचने पर उसके परखच्चे भी उड़ सकते थे। ये हादसा गाजियाबाद में कल्लूगढ़ी रेलवे फाटक पर हुआ
गेटमैन सतवीर सिंह के अनुसार, गुरुवार सुबह एक मालगाड़ी निकल रही थी। उन्होंने बैरियर नीचे गिराया हुआ था। दोनों तरफ का ट्रैफिक ब्लॉक था। इसी दौरान एक सेंट्रो कार तेजी से बैरियर में आकर टकराई। इससे बैरियर क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं कार के शीशे टूट गए। हालांकि ये शुक्र रहा कि कार वहीं पर रुक गई। कार चालक की पहचान कुशलिया गांव निवासी युवक के रूप में हुई। वो भी मामूली रूप से चोटिल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसको नजदीकि अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं कार को वहां से हटाकर साइड किया गया