नई दिल्ली:- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024/25 का आगाज हो रहा है. सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाना है. पहले मैच में अभी करीब 12 दिन शेष हैं, लेकिन पर्थ टेस्ट के लिए मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 13 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. कंगारू टीम की अगुवाई अनुभवी कप्तान पैट कमिंस करेंगे. इसके अलावा पहले टेस्ट के लिए टीम में चार तेज गेंदबाजों को शामिल किया गया है. जिसमें कैप्टन के अलावा मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और स्कॉट बोलैंड का नाम शामिल है.
पहले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्क्वाड: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिच मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क
पहला टेस्ट: 22-26 नवंबर: पर्थदूसरा टेस्ट: 6-10 दिसंबर: एडिलेडतीसरा टेस्ट: 14-18 दिसंबर: ब्रिस्बेनचौथा टेस्ट: 26-30 दिसंबर: मेलबर्नपांचवां टेस्ट: 3-7 जनवरी: सिडनी