हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री के टॉप सितारों की बात करें तो एक नाम सलमान खान का जरूर लिया जाएगा. सलमान खान एक ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्हें किसी परिचय की जरूरत नहीं है.
सलमान के फैंस उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं और अगर आप भी एक सलमान खान फैन हैं तो बता दें कि एक्टर जल्द फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आने वाले हैं.‘भाईजान’ के साथ-साथ इस फिल्म में पूजा हेगड़े शहनाज गिल और पलक तिवारी जैसे सितारे भी नजर आएंगे.
बता दें कि इस फिल्म का ट्रेलर आज यानी 10 अप्रैल, 2023 को लॉन्च किया जा रहा है…किसी का भाई किसी की जान’ फिल्म का ट्रेलर आज यानी 10 अप्रैल, 2023 को लॉन्च किया जा रहा है. आपको बता दें कि फिल्म की टीम ने सलमान खान का एकनया पोस्टर और फिल्म से जुड़ा एक बीटीएस वीडियो शेयर करके यह खबर फैंस के साथ शेयर की थी कि फिल्म के ट्रेलर लॉन्च की डेट क्या है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ‘किसी का भाई किसी की जान’ फिल्म का ट्रेलर आज 10 अप्रैल, 2023 की शाम को, 6 बजे रिलीज किया जाएगा.
इस फिल्म के ट्रेलर को आप यूट्यूब पर, ‘सलमान खान फिल्म्स’ के पेज पर देख सकते हैं और इसे फिल्म के ट्रेलर को स्टार्स अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर करेंगे. सलमान खान की ये ईद रिलीज 21 अप्रैल, 2023 को थिएटर्स में लगाई जाएगी.