नई दिल्ली:- ट्रैन में चाय बनाने का जुगाड़ हो रहा तेज़ी से वायरल, अद्धभुत तरीका देख लोग हुए हैरान. सोशल मीडिया ओर आये दिन कुछ न कुछ वायरल होते ही रहता है, जिसको देखने के बाद हमको अपनी आँखों पर यकीन नहीं होता है, साथ ही कुछ जुगाड़ तो ऐसे होते है, जिनको देखने के बाद हमारी हसी छूट पड़ती है, ऐसी में इन दिनों एक बहुत ही जबरदस्त जुगाड़ का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको देखकर हर कोई हैरान हो रहा है, आइये जानते यही इसके बारे में और भी जानकारी। …
चाय बनाने का जुगाड़
आज के समय में हर कोई चाय का काफी शौकीन हो गया है, बहुत से लोग इसके इतने दीवाने है, की दिन में 6-7 चाय तो पि ही लेते है, ऐसे में ट्रैन में सफर के दौरान भी बहुत लोग चाय पिटे है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की ट्रैन में चाय कैसे बनती है, अगर नहीं तो आइये आपको बताते है, ट्रैन में चाय बनाने के इस जबरदस्त वायरल जुगाड़ के बारे में जिसे देखकर आप हैरान हो जाओगे।
चाय बनाने का नया तरीका हुआ वायरल
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे ट्रैन के पेंट्री यान के दो कर्मचारी नए तरीके से चाय बना रहे है, जिसके लिए उन्होंने स्टील के बड़ी केतलियों में खूब सारा दूध और पानी रखा है, जिसमे चाय की पट्टी और शक्कर डालकर इसको वह पानी गर्म करने वाली रॉड से उबालतेनजर आ रहे है, जिसको देखने के बाद बहुत से लोग इस जुगाड़ की अवेहलना कर रहे है। देखे यह अनोखा जुगाड़। …
आपको जानकारी के लिए बता दे की सोशल मीडिया पर वायरलहो रहा यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @rohit_mehani नामक पेज से शेयर किया गया है जिसके कैप्शन में लिखा है- इसे रोकने की जरूरत है. इंडियन रेलवे ऐसे आपको चाय सर्व करता है. वे नल का पानी और वॉटर बॉयलर का इस्तेमाल करते हैं, जिसे देख लोग तरह-तरह से अपनी प्रतिक्रियाएं प्रदान कर रहे है।