आमदई माइंस में नंबर लगाने के चक्कर में हुई घटना, इससे पहले बेजुबान जानवरों को रौंद चुकी है माइंस की ट्रक
नारायणपुर, 6 मार्च। नारायणपुर जिले के ओरछा मार्ग में एक बार फिर आमदई माइंस की ट्रकों का कहर देखने को मिला , इस बार माइंस की तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार को जबरदस्त टक्कर मारते हुए बाइक के हवा में उड़ा दिया जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हुआ वही तेज रफ्तार ट्रक पुलिया के नीचे खाई में जा गिरी वही वाहन चालक व हेल्पर घटना के बाद फरार हो है। वही घटना की सूचना लगते ही फरसगांव थाना की पुलिस पार्टी घटना स्थल पहुच घायल बाइक सवार को एम्बुलेंस में जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा वही घटना करने वाले ट्रक चालक व हेल्पर की तलाश में पुलिस जुट गई है ।
ज्ञात हो कि नारायणपुर ओरछा मार्ग पर आमदई माइंस खदान में निको जायसवाल कंपनी द्वारा खनन कार्य किया जा रहा है और खनन किये गए माल की ढुलाई के लिए ट्रक लगाई गई है । माल ढुलाने के लिए लगी ट्रक ज्यादा से ज्यादा माल ढुलाने अपना नंबर लगाने के लिये ट्रक चालक तेज रफ्तार में आना जाना करते है जिसका खामियाजा पहले नारायणपुर ओरछा मार्ग पर धौड़ाई व छोटेडोंगर के बीच मे दो बेजुबान गायों को इन ट्रकों ने रौंद दिया था आज तेज रफ्तार का कहर बाइक सवार पर टूटा जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया है ।

नारायणपुर ओरछा मार्ग के ग्रामीण इलाकों में अचानक तेज रफ्तार वाहनों के आवाजाही शुरू होने से ग्रामीण इलाकों के ग्रामीण घबरा गए है क्योकि तेज रफ्तार वाहनों के बीच गुजरने की आदत ग्रामीणों को नही है जिसके चलते आये दिन इस तरह की घटनाएं होने की संभावना होने की आशंका बनी हुई है जिसके लिए प्रशासन को इन भारी वाहनों की रफ्तार पर लगाम लगाते हुए होने वाली घटनाओं पर अंकुश लगाने की जरूरत है क्योंकि खदान में अपना नंबर लगाने के चक्कर मे वाहन चालक तेज रफ्तार में चलते है ओर ग्रामीण इलाके होने के कारण घटनाएं होनी की ज्यादा संभावना बनी हुई है ।