नई दिल्लीः 500 वर्षों के तप के बाद आखिरकार आज प्रभु श्रीराम अपने नए और भव्य महल में विराजमान होने जा रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ सहित संत समाज और वीवीआईपी लोगों की मौजूदगी में रामलला के श्रीविग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक अनुष्ठान आज दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर होगा।
पूरी अयोध्या नगरी को हजारों क्विंटल फूलों से सजाया गया है। वहीं भव्य राम मंदिर को 3 हजार किलो फूलों से सजाया गया है। राम के स्वगात की तैयारी केवल अयोध्या में ही नहीं बल्कि देश के अन्य शहरों के साथ-साथ विदेशों में भी हो रही है।