नई दिल्ली। वॉट्सऐप अब लाइफ का ऐसा जरूरी हिस्सा बन गया है जिसके बिना कई जरूरी चीज़े रुक सकती है. अब के समय में किसी को भी मैसेज करने के लिए लोग टेक्स्ट नहीं बल्कि वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं. इतना ही नहीं वीडियो शेयर, फोटो सेंड, कॉन्टैक्ट, लोकेशन भेजने के लिए भी हम वॉट्सऐप चलाते हैं. ऐसे में वॉट्सऐप भी लगातार अपडेट पेश करता है, ताकि एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाया जा सके. इसी बीच वॉट्सऐप पर स्टेटस से जुड़ा भी एक खास फीचर आने की बात सामने आ रही है.
वॉट्सऐप ऐप में स्टेटस के लिए 1 मिनट तक के वीडियो शेयर करने का फीचर शुरू कर रहा है, और फिलहाल ये कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है. हालांकि WABetaInfo द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक कुछ यूज़र्स को ये फीचर पिछले अपडेट के जरिए मिल सकता है.
WB ने बताया है कि ये iOS 24.10.10.74 अपडेट में दिया जाएगा, और इसे लेकर X (पहले ट्विटर) पर स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि ये फीचर कैसे काम करेगा. फोटो में देखा जा सकता है कि यूज़र्स स्टेटस लगाते समय 1 मिनट का वीडियो पोस्ट कर सकते हैं, और इसका साइज़ 24MB देखा जा सकता है. हालांकि वीडियो साइज़ को लेकर कहीं कोई जानकारी नहीं गी गई है.
बढ़ेगी लिंक्ड चैट की सिक्योरिटी
इसके अलावा वॉट्सऐप ने बताया कि ऐप पर एक और खास सिक्योरिटी फीचर आने के लिए तैयार है. कंपनी वॉट्सऐप के साथ-साथ लिंक्ड डिवाइस के लिए भी Locked Chats फीचर ला रही है. फिलहाल ये फीचर एंड्रॉयड के बीटा वर्जन में है.
मेटा ने चैट लॉक फीचर प्राइमेरी डिवाइस के लिए पहले ही दे दिया था, लेकिन अब नए एंड्रॉयड बीटा वर्जन में जब भी मेन वॉट्सऐप को लॉक किया जाएगा, लिंक्ड डिवाइस पर भी अपने आप चैट लॉक हो जाएगी.