नई दिल्ली:– गलन बढ़ जाने से लोगों की कंपकपी छूट रही है। आठ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने से न्यूनतम तापमान रविवार को गिरकर 4.4 डिग्री सेल्सियस हो गई। कोहरा नहीं पड़ने से अभी गनीमत है। समय से सूर्योदय हुआ। हवा चलने से सूर्य की किरणों का असर कोई खास नहीं रहा है। अधिकतम 22.6 सेल्सियस रहा।
मौसम विज्ञानी अभी और तापमान गिरने की संभावना जता रहे हैं। लोग जरूरी काम के लिए घरों से बाहर निकल रहे हैं। सबसे अधिक बच्चे व बुर्जुग ठंड से परेशान हैं। लोगों ने जिला प्रशासन से नगर पालिका समेत नगर पंचायतों में अलाव जलवाने की मांग की है।
पहाड़ों पर बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ी है। तीन से चार दिन ऐसी ही स्थिति बनी रहने की संभावना है। हल्के बादलों भी रहेगें। सुबह-शाम हल्का कोहरा और ओस देखने को मिल सकती है। बारिश की कोई संभावना नहीं है।
जरूरतमंदों में गर्म कपड़े वितरित
प्रगति फाउंडेशन की ओर से गरीबों एवं जरूरतमंदों में ठंड से बचने के गर्म कपड़े वितरित किए गए। बता दें कि प्रगति फाउंडेशन के विकास अग्रहरी की ओर से जरूरतमंदों को ब्लड दान के साथ-साथ गर्म कपड़े का वितरण पिछले कुछ वर्षों से हो रहा है। रविवार को सुबह करीब 60 लोगों को कपड़ा वितरित किया गया है। इस मौके प्रगति फाउंडेशन के सदस्य राम बाबू, अशफाक, अनुराग, नीतीश सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
डाउन सारनाथ पांच, जनता एक्सप्रेस छह घंटे आई लेट
भदोही में ठंड व कोहरे के चलते पहले से प्रभावित रेल परिचालन व्यवस्था पूरी तरह बेपटरी हो गई है। ट्रेनों की लेटलतीफी का सिलसिला जारी है। रविवार को देहरादून से चलकर बनारस को जाने वाली 15120 डाउन जनता एक्सपेस पूरे छह घंटे के विलंब से आई जबकि दुर्ग से छपरा को जाने वाली 15160 डाउन पांच घंटे के देरी से पहुंची।।
इसी तरह अमृतसर से हावड़ा को जाने वाली 13006 डाउन पंजाब मेल चार घंटे, लोकमान्य तिलक से बलिया को जाने वाली 11071 डाउन कामायनी एक्सप्रेस दो घंटे के विलंब से आई। उधर महाकुंभ के मद्देनजर प्रयागराज व आसपास के स्टेशनों पर चल रहे निर्माण कार्यों के चलते रेलखंड की प्रमुख गाड़ी 15017 काशी-दादर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चल रही है तो गाजीपुर से प्रयागराज के बीच चलने वाली सवारी गाड़ी 05437-38 का परिचालन अनिश्चित काल के लिए निरस्त है।
इसके अलावा रेलखंड की अन्य गाड़ियां नई दिल्ली से चलकर बनारस जाने वाली 15128 डाउन काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस के परिचालन में सुधार आया है। यह गाड़ी रविवार को महज डेढ़ घंटे की देरी से आई। ट्रेनों के निरस्तीकरण व लेट लतीफ चलने के कारण यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। चिंता की बात तो यह है कि परिचालन में सुधार की कोई उम्मीद नहीं है।
स्टेशन अधीक्षक बीबी मिश्रा का कहना है कि यह स्थिति कब तक रहेगी यह स्पष्ट नहीं है। ऐसे में यात्रियों को पूछताछ करते रहना होगा।