नई दिल्ली:- पोर्टलैंड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अलास्का एयरलाइंस की उड़ान 1282 की आपातकालीन लैंडिंग कराई गई।
पोर्टलैंड से ओन्टारियो, कैलिफ़ोर्निया की यात्रा करने वाली उड़ान के साथ बड़ा हादसा हो गया, उसकी खिड़की का एक बड़ा हिस्सा बाहर निकल गया, हालांकि, उस खिड़की के पास कोई यात्री नहीं बैठा था लेकिन खिड़की उखड़ते ही एक बच्चे की शर्ट फट गई।
हादसे के दौरान विमान 16,300 फीट की ऊंचाई तक पहुंच गया था। अभी तक ये स्पष्ट नहीं है कि विमान में सवार कोई शख्स हताहत हुआ है या नहीं।