*वायरल:-* सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला रील बनाने के चक्कर में ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए दिख रही है। हालांकि इस वीडियो के वायरल होते ही पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस की कार्रवाई के बाद शायद अब महिला ऐसी गलती दोबारा नहीं करेगी।एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला रील बनाने के लिए गाड़ी के बोनट पर बैठी है और गाड़ी चल रही है। ये वीडियो वायरल होते ही पुलिस बिना किसी देरी के मामले में कार्रवाई की और गाड़ी को सीज़ कर लिया। पंजाब पुलिस ने ट्वीट करते हुए बताया- होशियारपुर पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से दसूहा में थार गाड़ी के बोनट पर बैठकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने की सूचना पर तुरंत कार्रवाई की और थार गाड़ी को यातायात नियमों के तहत पुलिस के कब्जे में लेकर कार्रवाई की। उन्होंने उन्हें भविष्य में ऐसा न करने की चेतावनी दी है। इस वीडियो को पंजाब पुलिस ने 2 अगस्त को पोस्ट किया था। खबर बनाने तक इस वीडियो को 10 हजार से अधिक बार लोगों ने देखा और 100 से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया।