
बेरहामपुर में हुई इस घटना का वीडियो CCTV में रिकॉर्ड हो गया था। सड़क पर महिला छोटे बच्चे और दूसरी महिला के साथ जा रही थी। कुत्तों का एक झुंड उसके पीछे दौड़ रहा था। कुत्तों के काटने के डर के चलते महिला का ध्यान भटका और वह सड़क किनारे खड़ी कार से भिड़ गई। इससे उसके साथ बैठा बच्चा और पीछे की सीट पर बैठी दूसरी महिला उछलकर गाड़ी के सामने गिर पड़ी।साथ दौड़ रहा एक कुत्ता भी स्कूटी के नीचे दब गया, जबकि बाकी कुत्ते भाग गए। इस घटना का वीडियो CCTV में रिकॉर्ड हो गया 1