मेरठ उत्तर प्रदेश के मेरठ में लड़की की इज्जत पर हाथ डालना एक युवक को भारी पड़ गया. रेप की कोशिश कर रहे दरिंदे का होंठ लड़की ने अपने दांतों से काटकर अलग कर दिया. फिलहाल घायल को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है. साथ ही पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मेरठ स्थित दौराला थाना क्षेत्र इलाके में 4 फरवरी की दोपहर एक लड़की खेत में काम कर रही थी. आरोपी मोहित सैनी ने लड़की को अकेला देख उसके साथ यौन शोषण करने का प्रयास किया. आरोप है कि युवक लड़की के साथ जबरदस्ती करने लगा. उसने लड़की को किस करने की कोशिश भी की. लड़की ने विरोध किया, तो आरोपी नहीं माना. इतने में लड़की ने आरोपी युवक के होंठ को काट डाला. अपने दांतों से.
होंठ कटने के बाद आरोपी दर्द से तिलमिला गया. खून निकलने लगा. इतनी देर में लड़की ने मदद के लिए चिल्लाना शुरू कर दिया. आसपास के लोग इकट्ठा हुए और उन्होंने आरोपी को पकड़ लिया. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने आरोपी युवक के होंठ के टुकड़े को पैकेट में सील किया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया.