जगदलपुर, 22 दिसंबर। बस्तर से बड़ी खबर निकल कर आ रही है आज रात मां हिंगलाजीन माता मंदिर से लाखों रुपए की चोरी साथ में माता की कई सिंगार का सामान भी चोरी कर चोर बहुत ही सफाई से फरार है आपको बता दें कि गिरोला स्थित बहुत ही माना जाना मां हिंगलाजीन माता मंदिर है मंदिर बहुत ही फेमस मंदिर होने के कारण कई भक्तजनों का आना जाना लगा रहता है गौरतलब है कि गिरोला उड़ीसा बॉर्डर मैं बसा हुआ गांव है कहीं ना कहीं पास में उड़ीसा होने के कारण शंका जताई जा रही है कि जिसका पूरा पूरा फायदा चोरों को चोरी करने में मिला है चौका देने वाली बात तो यह है की मंदिर में सीसीटीवी फुटेज होने के बाद भी चोरों द्वारा इतनी सफाई से ताला तोड़कर दान पेटी की रकम और माता के सिंगार बहुत ही सफाई से चोरी किया गया है मौके पर पुलिस की टीम और डॉग स्कॉट की टीम भी काफी मुस्तैदी से चोरों की तलाश में लगी हुई है आपको बता दें कि सुबह से डॉग स्कॉट के टीम के साथ ही साथ पुलिस की टीम भी सीसीटीवी फुटेज खगेल कर पता लगाया जा रहा है कि चोर आखिरकार कौन है पास के उड़ीसा बॉर्डर में भी पुलिस की तैनाती कर दी गई है पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोर पुलिस के हत्थे चढ़ेगे।
#diesel #petrol along with many america Assam Bastar Maa Hinglajin Mata Temple Bhupsh Baghel Bilashpur Chhattisgarh Chhattisgarh police CM Bhupesh Baghel community corona infected Covid Covid 19 Vaccination COVID19 COVID19 VACCINE Covidrecovery found in Health Health Coin Health Ministry Healthcarefacilities Help Humanity india items Jagdalpur Jagdalpur district lockdown Lockdowninchhattisgarh mother's dress Omicron patients PM Narendra modi Police Raigarh rupees Theft of lakhs were also stolen.