दिल्ली:- जिस यूट्यूब पर लोग अपना खाली समय पास करते हैं, उसी यूट्यूब से कई लोग करोड़ों की कमाई कर रहे हैं। दुनिया भर में कई लोकप्रिय यूट्यूबर हैं, जो अपने वीडियो से करोड़ों रुपए की कमाई कर रहे हैं। भारत भी इस क्षेत्र में पीछे नहीं है। कई भारतीय यूट्यूबर्स ने अपनी मेहनत और क्रिएटिविटी के दम पर अपने यूट्यूब चैनल्स को बेहद लोकप्रिय बना दिया है और अब वे इससे खूब कमाई कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर आज ऐसे क्रिएटर्स की पहचान किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है। अपने दमदार कंटेंट से इन भारतीय यूट्यूबर ने हर किसी का दिल जीता लिया है। लोकप्रिय होने के साथ ही ये भारतीय यूट्यूबर्स अपने एक एक वीडियो से लाखों रुपये की कमाई भी करते हैं।
गौरव चौधरी वह शख्स हैं, जो यूट्यूब पर टेक्निकल गुरूजी के नाम से अपना टेक चैनल चलाते हैं। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इनका यह चैनल दुनिया में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टेक चैनल है। कई मीडिया रिपोर्टेस के मुताबिक, गौरव के घर वाले चाहते थे कि वह ग्रॉसरी का फैमिली बिजनेस संभालें, लेकिन उन्होंने साल 2015 अपना यूट्यूब चैनल खोलकर एक अलग ही रास्ता पकड़ लिया।
इन्होंने यूट्यूब पर अपने चैनल के जरिए इतनी कमाई की है कि आज इनके पास दुबई में करीब 20 करोड़ की लग्जरी कारें और 60 करोड़ का बंगला है। वहीं अगर इनकी कुल संपत्ति की बात की जाए तो वह करीब 370 करोड़ रुपये है।