नई दिल्ली. पोस्ट ऑफिस द्वारा संचालित सरकारी बचत योजनाओं के ब्याज में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही के लिए ब्याज में बदलाव नहीं हुआ है. सरकार कई छोटी बचत योजनाएं चलाती है जिसमें काफी कम निवेश के साथ इन्वेस्टमेंट शुरू की जा सकती है. इसमें सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम, रेकरिंग डिपॉजिट, पीपीएफ व टाइम डिपॉजिट जैसी स्कीम शामिल है.इन स्कीम्स के मैच्योरिटी पीरियड और रेट ऑफ रिटर्न में अंतर होता है. ज्यादातर छोटे शहरों व ग्रामीण क्षेत्रों में लोग इन स्कीम्स में निवेश करते हैं. आइए इन स्कीम्स के मौजूदा रिटर्न व अन्य सुविधाओं के बारे में थोड़ा विस्तार से जानने का प्रयास करते हैं
रेकरिंग डिपॉजिट (RD)नेशनल सेविंग रेकरिंग डिपॉजिट अकाउंट भारत द्वारा चलाई जाने वाली एक लघु बचत योजना है. इस स्कीम में 100 रुपये से निवेश शुरू किया जा सकता है. इस स्कीम में ब्याज दर 6.7 फीसदी है.टाइम डिपॉजिटइसमें निवेश के 4 अलग-अलग टेन्योर हैं. एक साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल. इस योजना के तहत बने अकाउंट में हर समय कम-से-कम 1000 रुपये होने चाहिए. अगर आप 5 साल वाले विकल्प को चुनते हैं तो आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत टैक्स छूट का लाभ उठाया जा सकता है.
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)इस स्कीम में हर वित्त वर्ष में न्यूनतम 500 रुपये का निवेश करना ही होता है. इस स्कीम में किया गया निवेश भी टैक्स छूट के लिए पात्र होता है. इस योजना में एक साल में अधिकतम 1.5 लाख रुपये का निवेश किया जा सकता है.सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS)इस स्कीम में न्यूनतम 1000 रुपये और अधिकतम 30 लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकता है. अगर इसके ब्याज से होने वाली कुल आय ₹50,000/वित्त वर्ष से ऊपर निकल जाती है तो उस पर टैक्स देना होता है. इस स्कीम में 8.2 फीसदी का ब्याज मिलता है.
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS)यह अकाउंट 1000 रुपये के न्यूनतम निवेश के साथ शुरू किया जा सकता है. इंडिविजुअल अकाउंट में इसमें 9 लाख रुपये और जॉइंट अकाउंट में अधिकतम 15 लाख रुपये लगाए जा सकते हैं. इस पर 7.4 फीसदी ब्याज मिलता है.नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC)इस अकाउंट में न्यूनतम निवेश 1000 रुपये का करना होता है. अधिकतम निवेश के लिए कोई लिमिट नहीं है. इसका मैच्योरिटी पीरियड 5 साल का है. इस पर ब्याज 7.7 फीसदी मिलता है.
किसान विकास पत्र (KVP)इस स्कीम में 9 साल 7 महीने में पैसा डबल हो जाता है. इस स्कीम में 1000 रुपये से शुरुआत कर कितना भी निवेश किया जा सकता. स्कीम का मैच्योरिटी पीरियड वित्त मंत्रालय समय-समय पर अपडेट करता है. इसकी ब्याज दर 7.5 फीसदी है.महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेटयह स्कीम महिलाओं के लिए है. इसमें बच्चियों के लिए उनके माता-पिता निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम की ब्याज दर 7.5 फीसदी है.