मध्य प्रदेश:– विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो गई है। वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू है। सबसे पहले बैलेट पेपर पर पड़े वोटों की गिनती शुरू की गई।
बुधनी में जहां भाजपा से रमाकांत भार्गव और कांग्रेस के राजकुमार पटेल के बीच टक्कर है। वहीं, विजयपुर में कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा और भाजपा के मंत्री रामनिवास रावत के बीच मुख्य मुकाबला है।
आज सुबह आठ बजे से मतों की गिनती शुरू हो चुकी है। बुधनी और विजयपुर की विधानसभा सीटों पर उपचुनाव विगत 13 नवंबर को हुए थे। राउंडवार गणना के बाद बुधनी और फिर विजयपुर विधानसभा उपचुनाव का परिणाम घोषित होगा।
यहां जानिए कौन चल रहा आगे?
बुधनी: बुधनी विधानसभा उपचुनाव में शुरुआती रुझानों में कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल 5 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.
पहले राउंड की वोटिंग में कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल 6481 वोटों से आगे हैं. बीजेपी के राजकुमार पटेल को 11207 वोट मिले है. वहीं, बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव को 4726 वोट मिले हैं।
विजयपुर: विजयपुर में पहले राउंड की काउंटिंग के रुझान सामने आए हैं। पहली राउंड की काउंटिंग में कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मलहोत्रा आगे चल रहे हैं।
पहली राउंड की वोटिंग के आंकड़ों के अनुसार कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मलहोत्रा 178 वोटों से आगे हैं। मुकेश मल्होत्रा को 4049 वोट मिले हैं। वहीं, बीजेपी के प्रत्याशी रामनिवास रावत को 3871 वोट मिले हैं।
दूसरे राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी ने बढ़त बनाई है। बीजेपी के राम निवास रावत 2475 वोटों से आगे चल रहे हैं। बीजेपी को 10501 वोट मिले हैं। वहीं कांग्रेस को 8026 वोट मिले हैं।
तीसरे राउंड की काउंटिंग में भी बीजेपी ने बढ़त बनाए हुए है। बीजेपी के राम निवास रावत 1777 वोटों से आगे चल रहे हैं। बीजेपी को 14634 वोट मिले हैं। वहीं, कांग्रेस के मुकेश मलहोत्रा को 12857 वोट मिले हैं।
चौथे राउंड की काउंटिंग में भी बीजेपी बढ़त बनाए हुए है। बीजेपी के प्रत्याशी 2835 वोटों से आगे चल रहे हैं।