रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस और सशस्त्र बल में आरक्षक सहित अलग-अलग 6100 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन पर रोक लगा दी है। पुलिस मुख्यालय रायपुर ने प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लागू होने के कारण आवेदन की तिथि को आगामी आदेश तक स्थगित करने की जानकारी दी है।
बता दे कि आरक्षक भर्ती के लिए आज 20 अक्टूबर से ही ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करना पूर्व में निर्धारित किया गया था। लेकिन भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन के लिए 9 अक्टूबर से पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू किया गया है। लिहाजा पुलिस मुख्यालय ने आचार संहिता लागू होने के कारण आरक्षक पद के लिए आवेदन की तिथि को स्थगित कर दिया है।