नई दिल्ली:-. ठंड के मौसम में सड़कों पर फॉग वाहन चलाने वालों के लिए बड़ी समस्या बन जाती है. फॉग के वजह से सड़कों पर विजिबिलिटी कम हो जाती है जिसके चलते देखने में काफी परेशानी होती है. फॉग ज्यादा होने पर सड़क पर एकदम सामने की चीजें भी नहीं दिखतीं. वहीं ऐसे मौसम में कार के विंडशील्ड पर अंदर से भी फॉग जमने से वह धुंधली हो जाती है, जिससे देखने में परेशानी और भी बढ़ जाती है और ऐसे में ड्राइव करना बेहद खतरनाक होता है. कई लोग कपड़े से बार-बार इसे साफ करते रहते हैं लेकिन फॉग दोबारा विंडस्क्रीन पर जमने लगता है.
विंडस्क्रीन पर फॉग को जमने से रोकने की सुविधा भी कार में ही होती है, लेकिन की बहुत से लोगों को इसके बारे में पता नहीं होता. सर्दियों में कई लोग कार के अंदर हीटर चलाकर ड्राइव करते हैं जिससे यह समस्या और भी बढ़ जाती है. तो विंडस्क्रीन से फॉग को हटाने का क्या है सही उपाय, आइए जानते हैं.
फॉग जमे तो करें ये काम
सर्दियों में कार की विंडस्क्रीन अंदर से धुंधली इसलिए हो जाती है क्योंकि बाहर का तापमान कार के अंदर के तापमान से कम होता है. इससे कार के अंदर की नमी ठंडी होकर पानी के छोट-छोटे बूंदों में बदल जाती है और शीशों पर जमने लगती है. ऐसा होने पर आपको बाहर की चीजें दिखना बंद हो जाती हैं. ठंड से बचने के लिए कई लोग हीटर चलाकर ड्राइव करते हैं, लेकिन इससे नमी और भी बढ़ जाती है और शीशे और भी धुंधले होने लगते हैं. ऐसे में हीटर चलाना धुंध से बचने के लिए सही तरीका नहीं है.
अगर शीशों पर फॉग जमे तो आपको हीटर नहीं बल्कि एयर कंडीशनर को ऑन करना चाहिए. कार के अंदर का तापमान जब बाहर के तापमान के बराबर होने लगेगा तो शीशों पर धुंध का जमना अपने आप बंद हो जाएगा. धुंध हटाने के लिए आप एसी को कुछ देर चलाकर बंद कर सकते हैं. सफर के दौरान बीच-बीच में ऐसा करते रहने से शीशों पर फॉग नहीं जमेगी.
शीशों को नीचे रखने से हटेगी धुंध
अगर आप एसी नहीं चलाना चाहते तो कार की खिड़ियों के शीशों को थोड़ा नीचे करके भी छोड़ सकते हैं. ऐसा करने से बाहर की ठंडी हवा कार के अंदर आती रहेगी जिससे कार का टेम्प्रेचर कम हो जाएगा और शीशों पर धुंध नहीं जमेगी.
शीशों की करें सफाई
सर्दियों में कार की विजिबिलिटी बेहतर रखना बेहद जरूरी है. इसके लिए आपको शीशों को हमेशा साफ रखने की कोशिश करनी चाहिए. सड़क पर कार की विजिबिलिटी बेहतर हो इसके लिए हेडलाइट या फॉग लाइट ऑन रखकर ड्राइव करें. इसके अलावा आप कार के आगे और पीछे रेफ्लेक्टिंग स्टीकर भी चिपकाकर भी विजिबिलिटी बढ़ा सकते हैं.