नई दिल्ली:- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में धोनी इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में एमएस धोनी ने साफ कर दिया है कि विराट कोहली के साथ उनका रिश्ता दोस्ती का नहीं है.
क्या है धोनी और विराट के बीच रिश्ता
एमएस धोनी से एक इवेंट के दौरान विराट कोहली के साथ उनके रिश्ते के बारे में पूछा गया. तब धोनी ने जवाब देते हुए कहा, ‘हम 2008 या 2009 से एक साथ खेल रहे हैं. हम दोनों में उम्र का काफी अंतर है, लेकिन मैं उनका बड़ा भाई जैसा हूं, या आप जो इस रिश्ते को नाम देना चाहें. हम सिर्फ ऐसे सहकर्मी हैं जो लंबे समय से भारत के लिए खेल रहे हैं. हम वो हैं जो विश्व क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं’.
धोनी के बाद कोहली बने थे इंडिया के कप्तान
दरअसल धोनी ने जब टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ी थी, उस समय विराट कोहली को कप्तान बनाया गया था. लेकिन विराट की कप्तानी लंबी नहीं चली, जब विराट से कप्तान छीनकर रोहित शर्मा को दी गई थी. उस समय विराट कोहली के करियर में काफी उतार-चढ़ाव आए. इस दौरान धोनी ने विराट से बात कर उनकी काफी मदद की थी.
विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय के लिए बल्ले से महत्वपूर्ण योगदान दिया था. इसके साथ ही विराट श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में बल्ले के साथ शानदार प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. अब वो 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.