नई दिल्ली:- पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अक्सर फिक्सिंग के आरोपों में घिरे हुए नजर आते हैं. अब एक बार फिर पाकिस्तान के एक बड़े क्रिकेटर पर दिग्गज ने फिक्सिंग के आरोप लगाए हैं. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने फिक्सिंग के आरोप लगाते हुए सबूत देने की भी बात कही हैं. दिग्गज क्रिकेटर के इस बयान से एक बार फिर क्रिकेट जगत में सनसनी फैल गई है.
बासित अली ने क्रिकेटर पर लगाए फिक्सिंग के आरोप
बासित अली ने पाकिस्तान के ऑलराउंड और भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के पूर्व पति शोएब मलिक पर फिक्सिंग के आरोप लगाए हैं. बासित ने फिक्सिंग के आरोप लगाते हुए कहा, ‘जो बंदा अपने मुल्क का ना सोचे उसको नहीं लगाना चाहिए था. जो ये माने ले कि मैं ये मैच जानबूझकर हारा हूं, उसे मेंटर नहीं बनाना चाहिए था. अगर एविडेंस (सबूत) चाहिए तो दे दूंगा. रमीज राजा साहब ने इंटरव्यू लिया था शोएब मलिक से और उसमें उन्होंने क्या फरमाया था’.
इन पाकिस्तानी क्रिकेटर्स पर भी फिक्सिंग का आरोप
ये कोई नया मामला नहीं है जब पाकिस्तानी क्रिकेटर्स पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगे हों, पाकिस्तान के कई क्रिकेटर पहले भी मैच फिक्सिंग के मामले में फंस चुके हैं. पाकिस्तानी क्रिकेटर सलीम मलिक पर भी मैच फिक्सिंग के चलते आजीवन बैन लगा था, इसके साथ ही मोहम्मद अमिर पर भी मैच फिक्सिंग के लिए बैन लगा था. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट भी मैच फिक्सिंग में बैन हो चुके हैं. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ भी मैच फिक्सिंग में बैन हो चुके हैं. इसके अलावा दानिश कनेरिया और मोहम्मद इरफान पर स्पॉट फिक्सिंग के आरोप लगे हैं।
दरअसल पाकिस्तान में चैंपियंस वन-डे कप खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक को स्टैलियंस टीम ने अपना मेंटर बनाया हैं. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 12 सितंबर से हो चुकी है, इसका अंत 29 सितंबर को विजेता मिलने के साथ होगा. अब बासित अली ने शोएब पर फिक्सिंग के आरोप लगाए हैं. जो अपने आप में शर्मनाक बात है.