
विनोद गुप्ता टीवी 36 बलरामपुर छत्तीसगढ़ की रिपोर्ट
जी हां बलरामपुर जिले के बसंतपुर थाना के पंप चोरी गिरोह का पर्दाफाश हुआ है जो लंबे समय से चोरी का अंजाम देते थे और किसानों को खेत से कुएं में से चोरी कर लेते थे आए दिन किसान परेशान थे लंबे समय से पुलिस को भी तलाश थी उनकी मुखबिर से सूचना मिला ग्राम पोखरा नवा टोला, का संदेश मनदीप तथा उसका साथी रमाशंकर गौड़ पोखरा बल कट्टा, परंतु साथ ग्राम गोगरा फुल्लीडुमर,कुम्दी, ग्राम में पूर्व में भी सिंचाई का पंप मोटर चोरी कर घर में छुपा कर रखा था। मुखबिर की सूचना पर मौके पर जाकर। बसंतपुर पुलिस थाना के स्टाफ सक्रीयता आरोपी मनदीप रवि उम्र 21 वर्ष। पिता राधे श्याम ग्राम पोखरा टोला, रामाशंकर गोंड 26 वर्ष। पिता पच्चू सिंह,

और अन्य लोग सभी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। संपूर्ण करवाई में थाना प्रभारी बसंतपुर राजकुमार लहरें, सहायक उप निरीक्षक शिव कुमार यादव, प्रधान आरक्षक अशोक नाग, आरक्षित अंकित जयसवाल, रूबेन ल कड़ा , संतोष गुप्ता , सुबोध पैकरा ,संजय पटेल सैनिक चंद्र साय, आरक्षक चालक संजय कुमार का भी योगदान रहा। अपने टीम के साथ अपनी सूझबूझ से सभी आरोपी रिमांड पर जेल भेज दिए गए।
