पेरिस से बेंगलुरु आ रहे एयर फ्रांस के एक विमान में हर हड़कंप मच गया जब एक यात्री विमान के इमरजेंसी गेट खोलने लगा. विमान के लैंड करने के तुरंब बाद आरोपी यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 15-16 जुलाई की मध्यरात्रि में बेंगलुरु पुलिस ने आरोपी को गिफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान 29 वर्षीय वेंकट मोहित पथिपति के रूप में हुई है जो मूल रूप से आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी का करने वाला है और अमेरिका में डेटा इंजीनियर है.
वह बेंगलुरु के पूर्वी हिस्से नागवारा में रहने वाली अपनी चाची से मिलने के लिए अमेरिका से बेंगलुरु आ रहा था.पुलिस ने इन धाराओं में किया मामला दर्जटाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना के बारे में एयर फ्रांस के एक कर्मचारी ने केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. उसके बाद पुलिस ने वेंकट मोहित के खिलाफ एयरक्राफ्ट रूल्स-1937 और आईपीसी 336 (दूसरों के जीवन या निजी सुरक्षा को खतरे में डालने वाला अधिनियम) के तहत मामला दर्ज कर लिया. हालांकि बाद में उसे थाने से जमानत पर छोड़ दिया गया
‘दरबाजा बंद करने और खोलने की जांच कर रहा था आरोपीमोहित के मुताबिक, उसने एक इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी से बिजनेस एनालिटिक्स एंड इंफॉर्मेशन सिस्टम में मास्टर्स किया है और वह एक अमेरिकी कंपनी में नौकरी करता है. जब मोहित से पूछा गया कि उसने इमरजेंसी डोर खोलने की कोशिश क्यों की तो उसने बताया कि वह सिर्फ दरवाजे को खोलने और बंद करने की जांच कर रहा था.