नई दिल्ली: टमाटर के भाव इन दिनों आसमान छू रहे है, जिसका सीधा असर आम जनता की जेब में पड़ रहा है, और अभी कुछ समय तक दाम गिरने की कुछ उम्मीदें भी नहीं है, बारिश और बाढ़ से बर्बाद हुई फसलें, साथ में सप्लाई की कमी दाम कम होने की राह में रोड़ा हैं। उपभोक्ता मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को देश में सबसे महंगा टमाटर उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में 257 रुपये किलो बिका। इसके बाद गौतमबुद्ध नगर में 248 रुपये किलो। सबसे सस्ता की अगर बात करें तो धर्मनगरी में 40 रुपये किलो के रेट से टमाटर बिके। आइए देखें लखनऊ, बरेली, दिल्ली, गाजियाबाद समेत देश के अन्य हिस्सों में क्या भाव बिक रहा है टमाटर…
इन शहरों में दाम 180 से 257 रुपये (भाव रुपये प्रति किलो)
बुलंदशहर 257
गौतम बुद्ध नगर 248
बिलासपुर 247
भरतपुर 240
धर्मशाला 237
कासगंज 235
गोड्डा 235
हापुड़ 230
कंधमाल 230
बरनाला 228
बागपत 227
रायसेन 227
अलीगढ़ 225
बूंदी 225