रायपुर: चुनाव के तत्काल बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस में दो फाड़ होती नज़र आ रही है, और ये लड़ाई सीधे-सीधे CM पद की है। दरअसल चुनाव होते ही छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव ने बड़ा बयान देकर छत्तीसगढ़ की सियासत में भूचाल ला दिया है। उन्होंने कहा है कि ये उनका आखिरी चुनाव होगा, साथ ही उन्होंने सीएम पद को लेकर भी ऐसी बात कह दी है जिससे सियासी भूचाल आ गया है। वहीं, टीएस सिंहदेव ने आईबीसी 24 से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस का 75 पार का नारा असंभव है यानि कांग्रेस प्रदेश की 75 सीट पर नहीं जीत रही है।
छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने कहा कि ये उनका अंतिम चुनाव था और वो अब चुनाव नही लड़ेंगे। ये बयान तब आया है जब प्रदेश में चुनाव सम्पन्न हुए है और परिणाम भी नही आये हैं। इंटरव्यू में टीएस ने कहा कि उनके समर्थक व चाहने वाले लोग ये चाहते है कि वो सीएम बने मगर सीएम कौन होगा ये हाईकमान तय करेगा। लेकिन अब वो अपने निर्णय से ये कह रहे हैं कि अब वो चुनाव नही लड़ेंगे। इतना ही नहीं टीएस सिंह देव ने ये भी कहा कि पार्टी की ओर से उन्हें जो जिम्मेदारी दी जाएगी उसका निर्वहन वो करते रहेंगे मगर चुनाव नही लड़ेंगे।
बाबा के इस बयान से ये कयास भी लगाए जा रहे हैं कि क्या आलाकमान ने टीएस बाबा से सीएम पद को लेकर कोई वादा तो नहीं कर दिया है जिसके आधार पर महाराज इस प्रकार के बयान दे रहे हैं। सवाल ये भी है कि क्या मौजूदा सीएम भूपेश बघेल अपनी कुर्सी बाबा के लिए छोड़ने को तैयार होंगे? क्योंकि ढाई-ढाई साल के जिस फार्मुले की चर्चा कांग्रेस के पहले कार्यकाल में जब-जब चली, भूपेश खेमे के विधायकों ने दिल्ली दौरा कर शक्ति प्रदर्शन कर हर बार ये साबित करने की कोशिश की कि वादे अपनी जगह है और समर्थन अपनी जगह। पिछली बार तो बाबा इस पूरे मामले पर चुप रह गए। लेकिन इस बार वो इस मूड में नज़र नहीं आ रहे।