टेक्नोलॉजी में निवेश की अपीलइसके साथ ही केंद्र सरकार ने उद्योग जगत से हरित, स्वच्छ भविष्य के लिए टेक्नोलॉजी में निवेश करने का आग्रह किया. कोयला मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि कोयला सचिव अमृत लाल मीना ने स्वच्छ कोयला को बढ़ावा देने के लिए फाइनेंसिंग और प्रोत्साहन सहित सरकार के समर्थन के बारे में बताया. सचिव ने उद्योग से जुड़े पक्षों से अनुरोध किया कि वे आगे आएं, आरएफपी प्रक्रिया में भाग लें और प्रक्रिया को पारदर्शी तथा खुला बनाने के लिए अपने सुझाव दें.
8,500 करोड़ का निवेशकोयला मंत्रालय स्वच्छ और ऊर्जा कुशल भविष्य के लिए कोयला गैसीकरण परियोजनाओं में निवेश और टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देना चाहता है. कोल इंडिया के चेयरमैन पी एम प्रसाद ने गैसीकरण के क्षेत्र में सीआईएल की सक्रिय पहल और प्रयासों के बारे में विस्तार से बताया. केंद्र सरकार ने कोयला गैसीकरण परियोजनाओं को बढ़ावा देने के लिए 8,500 करोड़ रुपए की प्रोत्साहन योजना शुरू की