नई दिल्ली:- पूरे उत्तर भारत में अब कड़ाके की सर्दी कम होती हुई दिख रही है। ज्यादातर राज्यों में दोपहर के समय में खिली धूप निकलने से लोगों को अब सर्दी से राहत मिल रही है। मौसम विभाग की मानें तो अगले 3 से 4 दिनों तक कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदलने वाला है।
कई राज्यों में हल्की बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। कुछ राज्यों में शीतलहर चलने की संभावना है। दिल्ली की बात करें तो 13 फरवरी को हल्की वर्षा देखने को मिल सकती है।
ज्यादातर राज्यों में सुबह और शाम के समय में कोहरे होने के बाद दोपहर के समय में अच्छी धूप निकल रही है। ऐसे में लोगों को कड़ाके की सर्दी से छुटकारा फिलहाल मिला हुआ है।
बिहार में बारिश को लेकर अलर्ट
हलांकि, इसी बीच मौसम विभाग ने बिहार में बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक, पटना और गया सहित दक्षिण बिहार के 19 जिलों में बारिश को देखते हुए चेतवानी जारी कर दी गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, बादल गरजने के साथ ही 13 और 14 फरवरी को हल्की बारिश की आशंका है।
झारखंड और छत्तीसगढ़ में बिजली गिरने की चेतवानी!
मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश और झारखंड के कुछ हिस्सों में आने वाले दिनों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है, जिसका सिलसिला 15 फरवरी तक जारी रह सकता है। इसके अलावा 16 फरवरी को दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश और झारखंड के कुछ हिस्सों बिजली गिरने और आंधी की संभावना है।
वर्षा की चेतावनी
आईएमडी के अनुसार, 10-13 तारीख के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा में अलग-अलग इलाकों में हल्की बारिश की भविष्यवाणी की गई है। 12-14 फरवरी के दौरान दक्षिणी उत्तर प्रदेश, दक्षिणी बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक, 11-12 फरवरी के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में और 13-14 फरवरी के दौरान बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल में बिजली गिरने के साथ हल्की बारिश की आशंका है। इसके अलावा तेलंगाना में 10 और 11 फरवरी को हल्की बारिश की भी भविष्यवाणी की है।