नई दिल्ली:- अगर आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के लाभार्थी हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि नया साल शुरू होने में सिर्फ एक हफ्ता शेष रह गया है. सरकार ने 19वीं किस्त के लाभार्थियों की नई सूची बना ली है. यदि किसी किसान ने अभी तक भी सरकारी नियमों को फॅालो नहीं किया है तो ऐसे किसानों को पीएम निधि की 19वी किस्त से भी वंचित किया जाएगा. आपको बता दें कि सरकार ने ईकेवाइसी के लिए 31 दिसंबर की डेडलाइन निर्धारित की है. सिर्फ एक हफ्ते के अंदर ही सरकारी नियमों को फॅालो करना जरूरी है. अन्यथा सरकारी योजना के लाभ सेइन करोड़ों किसानों को नहीं मिलेगी PM किसान योजना की 19वीं किस्त,सरकार ने बताई वजह, डेडलाइन जारी… हाथ धोना पड़ेगा..
ये तीन काम जरूरी
दरअसल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सरकार की महत्वकांशी योजना है. योजना में सरकार किसी भी सूरत में फर्जीवाड़ा बर्दाश्त नहीं करती. क्योंकि पीएम निधि की मानिटरिंग सीधे प्रधानमंत्री मोदी करते हैं. इसलिए विभाग ने पात्र लोगों के लिए ईकेवाईसी कराना अनिवार्य किया है. साथ ही कई किसान देश में ऐसे हैं जो जमीन बेचने के बाद भी योजना का लाभ ले रहे थे. ताकि पात्र लोगों को लाभ मिल सके. इसलिए सरकार ने भूलेख सत्यापन भी जरूरी किया था. यदि आपमें से किसी भी किसान ने ये दोनों काम नहीं कराए हैं तो तुरंत करा लें. अन्यथा योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
इस दिन आ सकती है 19वीं किस्त
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त के लिए लाभार्थियों की सूची तैयार की जा रही है. बताया जा रहा है कि 31 दिसंबर के बाद लाभार्थियों की सूची जारी कर दी जाएगी. साथ ही जनवरी की 15 तारीख के आसपास पीएम मोदी पात्र किसानों के खाते में 19वीं किस्त डीबीटी माध्यम से ट्रांसफर कर देंगे. सूत्रों का दावा है कि इस बार भी लगभग 3 करोड़ से ज्यादा किसानों को योजना का लाभ नहीं मिलेगा. क्योंकि आज भी देश में करोड़ों किसान ऐसे हैं. जिन्होने सरकारी नियमों को फॅालो नहीं किया है.