रायपुर:- इन दिनों बंपर भर्ती निकली है। बैंक सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर, ई वेल्थ रिलेशनशिप मैनेजर के 379 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया है। बैंक में नौकरी पाने की तैयारी कर रहे युवा इसके लिए आवेदन कर सकते है। इस पद के लिए आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।
2021 बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से जारी भर्ती के अनुसार, सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर और ई-वेल्थ रिलेशनशिप मैनेजर के पदों पर फिलहाल भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इसके अनुसार, ई-वेल्थ रिलेशनशिप मैनेजर के पद पर 50 रिक्तियां और सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर के पद के लिए 326 पोस्ट पर नियुक्तियां की जाएंगी।
वहीं योग्यता की बात करें तो सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को भारत सरकार या सरकारी निकायों या एआईसीटीई द्वारा किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक पूरा करना चाहिए।