नई दिल्ली: मध्य प्रदेश और छ्त्तीसगढ़ में आज यानी शुक्रवार को वोटिंग होनी है. वोटिंग होने से पहले पीएम मोदी ने लोगों से वोटिंग की अपील की. पीएम मोदी ने कहा, सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें.
आपका हर वोट लोकतंत्र के लिए बहुमूल्य है
दोनों राज्यों के लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा, आपका हर वोट लोकतंत्र के लिए बहुमूल्य है. आज मध्य प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. मुझे विश्वास है कि राज्य के हर क्षेत्र के मतदाता पूरी गर्मजोशी से मतदान करेंगे और लोकतंत्र के इस महापर्व की रौनक बढ़ाएंगे. इस चुनाव में पहली बार वोट देने वाले राज्य के सभी युवाओं को मेरी विशेष शुभकामनाएं.
आज मध्य प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। मुझे विश्वास है कि राज्य के हर क्षेत्र के मतदाता पूरी गर्मजोशी से मतदान करेंगे और लोकतंत्र के इस महापर्व की रौनक बढ़ाएंगे। इस चुनाव में पहली बार वोट देने वाले राज्य के सभी युवाओं को मेरी विशेष शुभकामनाएं।
छत्तीसगढ़ के सीएम ने की वोट डालने की अपील
वहीं छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा, आज राज्य की बची हुई 70 सीटों के लिए मतदान होगा. आपका एक वोट युवाओं, किसानों, महिलाओं का भविष्य तय करेगा.कृपया वोट करने के लिए अपने घरों से निकलें और छत्तीसगढ़ की बेहतरी के लिए वोट करें.मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान के छोटे भाई नरेंद्र चौहान ने कहा,सभी तैयारियां हो चुकी हैं. हम सभी वोट डालने के लिए तैयार हैं. बीजेपी भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.
एमपी कांग्रेस अध्यक्ष और छिंदवाड़ा से पार्टी के उम्मीदवार कमल नाथ ने कहा, मुझे पूरे प्रदेश पर भरोसा है कि वे सच्चाई का साथ देंगे. मुझे जनता पर, मतदाताओं पर भरोसा है. मैं शिवराज सिंह नहीं हूं कि कह दूंगा कि हम जीतेंगे. बीजेपी के पास पुलिस, पैसा और प्रशासन है. अभी कुछ और घंटों तक उनके पास यह रहेगा.