नई दिल्ली:- इस समय देशभर में नए साल की छुट्टियां मनाने के लिए लोग पहाड़ों पर जा रहे हैं. ऐसे में पहाड़ी इलाकों में भारी ट्रैफिक, बर्फबारी और बारिश भी देखने को मिल रहा है. ऐसी सड़कों पर हर कार मजबूती से नहीं चल पाती है. ट्रिप पर कोई परेशानी न हो और आपको ऑफ-रोडिंग का बेहतरीन एक्सपीरियंस मिले इसके लिए आप इन SUV को सलेक्ट कर सकते हैं. यहां हम आपको ऐसी एसयूवी के बारे में बताएंगे जो पानी में बेधड़क चल सकती हैं. इस लिस्ट में Land rover defender, Jeep wrangler, Toyota Fortuner और Mahindra Thar शामिल हैं.
Land Rover Defender
लैंड रोवर डिफेंडर वॉटर वेडिंग कैपेसिटी 900 मिमी के साथ आती है. डिफेंडर एक धांसू ऑफरोडर SUV है. ये 4×4 सिस्टम से लैस है. ये कार ढेर सारे ऑफ रोडिंग फीचर्स के साथ आती है. ये एसयूवी पानी और ऑफ रोडिंग के लिए बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकती है. लैंड रोवर डिफेंडर 130 के HSE मॉडल की कीमत की बात करें तो इस कार की कीमत 1.30 करोड़ रुपये, X मॉडल 1.41 करोड़ रुपये, HSE डीजल मॉडल 1.30 करोड़ रुपये और X डीजल की कीमत1.41 करोड़ रुपये है.
Toyota Fortuner
इसमें SUV में वॉटर वेडिंग कैपेसिटी 700mm है. इस कार का डिजाइन जबरदस्त है और ये ऑफ-रोड के लिए भी बेहतरीन साबित हो सकती है. भारत में इसकी कीमत 38.92 लाख रुपये से लेकर 60.86 लाख रुपये के बीच में है. इस एसयूवी के मार्केट में 5 वेरिएंट आते हैं.
Jeep Wrangler
जीप रैंगलर में वेडिंग कैपेसिटी 760 मिमी है. इसमें 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है. इसमें कई धांसू फीचर्स मिलते हैं और डिजाइन भी काफी बढ़िया है. जीप रैंगलर की कीमत 60.65 लाख रुपये से लेकर 64.65 लाख रुपये तक है.
Mahindra Thar
थार यंगस्टर्स की पसंदीदा एसयूवी है. ये 650 मिमी की वॉटर वेडिंग कैपेसिटी के साथ आती है. थार की कीमत के बारे में बात करें तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होती हैं और 16 लाख 50 हजार रुपये तक जाती है.