मध्यप्रदेश:– संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा सर्विसेज एग्जाम 2024 के अंतिम परिणाम आज घोषित कर दिए गए हैं. इसमें विभिन्न संवर्गों में युवाओं का चयन हुआ है. देश भर के कई युवाओं ने कई रैंक हासिल करके नई उपलब्धियां हासिल की हैं. जिसमें रीवा के रोमिल द्विवेदी और शुभम शुक्ला ने भी बाजी मारी है. रीवा के रोमिल द्विवेदी ने 27वीं रैंक और शुभम शुक्ला ने 116वीं रैंक के साथ यूपीएससी में सफलता प्राप्त की है.
रीवा से हुई रोमिल द्विवेदी की प्रारंभिक शिक्षा
रोमिल द्विवेदी और शुभम शुक्ला दोनों की प्रारंभिक शिक्षा रीवा में ही पूरी हुई. संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में विन्ध्य के 2 युवाओं ने अपनी प्रतिभा, लगन और परिश्रम से यूपीएससी की परीक्षा में सफलता की चमक बिखेरी है. आसमान में चमकते सितारों की तरह अपनी चमक से विंध्य को रोशन किया है. रीवा के रोमिल द्विवेदी ने यूपीएससी की परीक्षा में 27वीं रैंक प्राप्त की है. बता दें की रोमिल को पिछले वर्ष भी यूपीएससी में सफलता मिली थी और वर्तमान में रोमिल इंडियन रेलवे में कार्यरत हैं.
बचपन से ही प्रतिभाशाली हैं रोमिल द्विवेदी
रोमिल के पिता के.के द्विवेदी भोपाल में उपायुक्त सहकारिता के पद पर वर्तमान में कार्यरत हैं, जबकि उनकी माता श्रीमती आशा द्विवेदी एक गृहणी हैं. रोमिल द्विवेदी के चाचा प्रकाश द्विवेदी संभागीय पेंशन कार्यालय में सहायक संचालक के पद पर कार्यरत हैं. रोमिल का परिवार रीवा जिले की जवा तहसील स्थित पुरौना गांव के निवासी हैं. रोमिल बचपन से ही प्रतिभाशाली रहे हैं.
बिना किसी कोचिंग के हासिल की बड़ी उपलब्धि
रोमिल द्विवेदी के चाचा प्रकाश द्विवेदीने बताया कि “रोमिल की प्रारंभिक शिक्षा रीवा के बाल भारती स्कूल में हुई. उन्होंने बाकी की स्कूली शिक्षा डीपीएस भोपाल से पूरी की थी. इसके बाद रोमिल ने मैनिट भोपाल से बीटेक की उपाधि प्राप्त की.” उनके पिता के. के द्विवेदीने बताया कि “रोमिल ने किसी कोचिंग संस्थान से प्रशिक्षण नहीं लिया. उन्होंने स्वयं अपनी कड़ी मेहनत और सच्ची लगन से ही यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी की.”
रीवा के शुभम शुक्ला ने भी मारी बाजी
संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा सर्विसेज एग्जाम मे रीवा के ही शुभम शुक्ला ने भी यूपीएससी में 116वीं रैंक के साथ सफलता हासिल करके रीवा ही नहीं पूरे विंध्य को गौरवान्वित किया है. शुभम वर्तमान में भारतीय खेल विकास प्राधिकरण में सहायक संचालक के पद पर कार्यरत हैं. शुभम का परिवार रीवा में उर्रहट मोहल्ले में रहता है. शुभम के पिता अजय शुक्ला पेशे से व्यवसायी हैं और उनकी माता श्रीमती संगीता शुक्ला गृहणी हैं.
शुभम ने इंदौर से सिविल इंजीनियरिंग में की है बीई
शुभम की भी प्रारंभिक शिक्षा बाल भारती स्कूल रीवा से हुई. इसके बाद उन्होंने इंदौर से सिविल इंजीनियरिंग में बीई की डिग्री प्राप्त की. उन्होंने दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी की. उनके पिता अजय शुक्ला ने बताया कि “शुभम स्कूली शिक्षा के दौरान भी टॉपर थे. उनके दादा का सपना सिविल इंजीनियर बनाने का था और शुभम की रूचि शुरू से ही सिविल सर्विसेज में थी.”
इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान शुरू की तैयारी
यूपीएससी में 116 वीं रैंक हासिल करने वाले रीवा के शुभम शुक्ला ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान ही यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी. इसमें उनके मित्र हर्षवर्धन सिंह का उन्हें बहुत सहयोग प्राप्त हुआ. शुभम की सफलता से पूरा परिवार तो खुश है ही साथ ही रीवा और विंध्य खुद को गौरवन्वित महसूस कर रहा है.
शुभम के पिता अजय शुक्लाने बताया कि “शुभम बचपन से ही होनहार था और रीवा के बाल भारती स्कूल से 12वीं तक की शिक्षा हासिल की. हमेशा अच्छे अंक प्राप्त करके टॉप किया. इसके बाद सिविल इंजीनियरिंग की तैयारी करने के लिए इंदौर चले गए और वहां पहुंचकर यूपीएससी की तैयारी करनी शुरू कर दी.”
उन्होंने बताया कि “उसका लक काफी अच्छा था. फर्स्ट अटेम्प्ट में ही वह इंटरव्यू तक पहुंचा लेकिन पिछली बार नंबर कम होने के कारण दूसरे डिपार्टमेंट में पद हासिल किया था. वर्तमान में वह भारतीय खेल विकास प्राधिकरण में सहायक संचालक के पद पर कार्यरत हैं. बड़ी ही खुशी की बात है आज दोपहर 2 बजे जब उसका रिजल्ट आया तो उसकी 116वीं रैंक आई.”