मुंबई। हिंदी और तमिल टीवी एक्टर पवन सिंह का महज 25 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने की वजह से शुक्रवार 18 अगस्त को उसका निधन हो गया। पवन की मौत उनके मुंबई स्थित घर में हुई है। उसके निधन से फिल्म इंडस्ट्री को झटका लगा है।
बता दें कि पवन कर्नाटक के मांड्या जिले के रहने वाले थे। कथित तौर पर पवन का शव मुंबई से उनके पैतृक स्थान मांड्या लाया जाएगा, जहां उनका अंतिम संस्कार उनके परिवार के सदस्यों द्वारा किया जाएगा। कर्नाटक से होने के बावजूद वह काम के सिलसिले में अपने परिवार के साथ मुंबई में रहते थे। वह हिंदी और तमिल के कई सीरियल्स में काम कर चुके थे। वहीं पवन की अचानक मौत से उनका पूरा परिवार गहरे सदमे में है। हालांकि अभी तक एक्टर की मौत की डिटेल्स को लेकर कोई ऑफिशियली जानकारी नहीं दी गई है, सिवाय इस फैक्ट के कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था।