नई दिल्ली:- गरीब चरवाहे को भी लखपति बना देगी बकरी की ये नस्ल, मार्केट में भी हो रही खूब डिमांड, जाने पूरी जानकारी. आज के समय में अब लोग गाय-भैस के पालन में होने वाली मेहनत को देखते हुए अब बकरी पालन करने में अधिक रूचि दिखा रहे है, क्योकि देश में बकरियों की बहुत सी नस्ले ऐसी है, जिनकी बाजार में आपको बहुत ही जबरदस्त कीमत मिलती है, अगर आप भी कम समय में अच्छा आमदनी कमाना चाहते है, तो आपके लिए बकरी पालन का व्यवसाय एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। आइये जानते है बकरी की इन दिनों सबसे अधिक डिमांड में रहने वाली सोनपरी नस्ल के बारे में। …
बकरी की सोनपरी नस्ल की खासियत
आपको बात दे की इन दिनों बाजार में मीट के लिए सबसे अधिक सोनपरी बकरी की डिमांड हो रही है,जिससे की मॉस उत्पादन के लिए इसको पाला जा रहा है। साथ ही आपको बता दे की यह बकरी की नई प्रजाति है, जिसको बैरारी बकरी और ब्लैक बंगाल बकरे के संकरण से तैयार किया है, इतना ही नहीं यह बकरी दिखने में बेहद सुन्दर है, जिस वजह से उसका नाम सोनपरी रखा है, इसका रंग अधिकासन भूरा होता है, सकी पीठ पर सर से लेकर पूछ तक काले रंग की एक लाइन होती है। साथ ही इस बकरी के गले पर काले रंग का गोल घेरा बना होता है। और इसके सींग पीछे की तरफ मुड़े हुए होते है।जो इसको और भी आकर्षक बनता है।
गरीब चरवाहे को भी लखपति बना देगी बकरी की ये नस्ल, मार्केट में भी हो रही खूब डिमांड, जाने पूरी जानकारी. आज के समय में अब लोग गाय-भैस के पालन में होने वाली मेहनत को देखते हुए अब बकरी पालन करने में अधिक रूचि दिखा रहे है, क्योकि देश में बकरियों की बहुत सी नस्ले ऐसी है, जिनकी बाजार में आपको बहुत ही जबरदस्त कीमत मिलती है, अगर आप भी कम समय में अच्छा आमदनी कमाना चाहते है, तो आपके लिए बकरी पालन का व्यवसाय एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। आइये जानते है बकरी की इन दिनों सबसे अधिक डिमांड में रहने वाली सोनपरी नस्ल के बारे में। …
घर के आँगन में भी कर सकते है सोनपरी बकरी का पालन
आपको जानकारी के लिए बता दे की सोनपरी बकरी का पालन आप समान्य बकरी की तरह ही कर सकते है, आप बकरी को घर के आंगन में भी पाल सकते है। इसके लिए आपको किसी भी प्रकार से कोई अलग व्यवस्था नहीं करनी पड़ती है। साथ ही इस नसल की बकरी की सबसे बड़ी खासियत यह है की यह एक बार में लगभग 4 बच्चे देने में शक्षम होती है। जो किसानो को काफी जयादा फायदा देती है।अगर आप भी 4 सोनपरी बकरी और एक नर बकरे से इसका पालन शुरू करते है, तो आप भी इससे हर साल लाखो की कमाई कर सकते है।
सोनपरी नस्ल के बकरे की कीमत
सोनपरी नस्ल की बकरी का मांस खाने में स्वादिष्ट होने के साथ-साथ पोषक तत्वों से भरपूर होता है, जिसकी वजह से मार्किट मेंइसकी डिमांड काफी जयादा बढ़ रही है। जिसके वजह से बाजार में इसकी कीमत भी अच्छी मिलती है, एक एक बकरे का वजन लगभग 25 से 28 किलो तक होता है, जिसको बाजार भाव के अनुसार 22 से 25 हजार रूपए में आसानी से बिक जाता है, अगर आप हार साल 5 बकरे भी बेचते है, तो आप इससे लाख रूपये आसानी से कमा लेंगे।