एपल ने जब से भारत में अपने प्रोडक्ट बनाना शुरू किया है, उसकी सेल में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है. अब कंपनी आईफोन के अलावा अपने बाकी प्रोडक्ट्स भी भारत में बनाना शुरू करने वाली है. इसका असर दूसरी कंपनियों पर भी पड़ रहा है और अब एक कोरियाई कंपनी भी अपने लैपटॉप भारत में बनाने शुरू करने वाली है.जी हां, एपल की राइवल कोरियाई कंपनी सैमसंग अब भारत में अपने लैपटॉप भी बनाएगी. कंपनी 2024 से अपने नोएडा प्लांट में लैपटॉप की मैन्यूफैक्चरिंग शुरू करने जा रही है.
सैमसंग के मोबाइल एक्सपीरियंस बिजनेस हेड टी. एम. रोह ने भी इस बात की पुष्टि की है.भारत सैमसंग के लिए दूसरा बड़ा प्रोडक्शन हबटी. एम. रोह ने कहा कि भारत सैमसंग के लिए दूसरा बड़ा प्रोडक्शन हब है. इसिलए कंपनी अब भारत में अपने लैपटॉप भी बनाना शुरू करेगी. इसकी तैयारियां चल रही हैं. नोएडा सैमसंग का दूसरा सबसे बड़ा प्रोडक्शन बेस है. प्लांट में थोड़े मामूली बदलाव किए जा रहे हैं, ताकि ग्लोबल डिमांड पूरी की जा सके.
सरकार के साथ मिलकर कर रहे कामसैमसंग इस मामले में भारत सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है. भारत के साथ हमारे सहयोगात्मक संबंध हमारे लिए कााी फायदेमंद रहा है और हम आगे भी साथ मिलकर काम करना चालू रखेंगे.भारत सरकार के मजबूर हुई सैमसंगहालांकि सैमसंग के भारत में लैपटॉप बनाने का फैसला अचानक नहीं हुआ है. सैमसंग को भारत सरकार की लोकल मैन्यूफैक्चरिंग की शर्तों को मानने के लिए मजबूर होना पड़ा है.
पिछले साल सरकार ने देश में विदेशी लैपटॉप के इंपोर्ट को बैन कर दिया था. हालांकि बाद में इसे वापस ले लिया गया, लेकिन इसने मार्केट में वॉलेटिलिटी को बढ़ाया.वहीं हाल में सरकार ने लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्यूफैक्चरिंग में लगने वाले कंपोनेंट्स पर आयात शुल्क को घटाया है. इसे 15 प्रतिशत से 10 प्रतिशत किया गया है. जबकि बजट में भी सरकार ने पीएलआई स्कीम के लिए आवंटन बढ़ाया है.