हैदराबाद:- पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ी डेविड वार्नर के फैंस के लिए गुडन्यूज है. हाल ही में इस बात से पर्दा उठा था कि डेविड वार्नर तेलुगू सिनेमा से इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करने जा रहे हैं. डेविड वार्नर को लेकर कहा गया था कि वह तेलुगू एक्टर नितिन और श्रीलीला स्टारर फिल्म रोबिनहुड से टॉलीवुड डेब्यू करेंगे. फिल्म रोबिनहु़ड के निर्माता ने ही इस बात की पुष्टि की थी और अब डेविड वार्नर का फिल्म रोबिनहुड से फर्स्ट लुक सामने आ चुका है. आज 15 मार्च को रोबिनहुड के मेकर्स ने डेविड वार्नर का फिल्म से फर्स्ट लुक जारी किया है. वहीं, फिल्म रोबिनहु़ड से फर्स्ट लुक जारी होने के बाद डेविड वार्नर ने भी अपनी खुशी जाहिर की है और अपने फैंस संग फर्स्ट लुक शेयर किया है.
डेविड वार्नर का फर्स्ट लुक
‘पुष्पा’ के मेकर्स ही फिल्म रोबिनहुड के निर्माता हैं. मूवी मैत्री मेकर्स ने आज 15 मार्च को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट और एक्स हैंडल पर फिल्म रोबिनहुड से डेविड वार्नर का दमदार फर्स्ट लुक शेयर किया है. डेविड वार्नर का फर्स्ट लुक शेयर कर मेकर्स ने अपने पोस्ट में लिखा है, ‘मैदान में चमकने और अपना रुतबा कायम करने के बाद, अब उनका समय सिल्वर स्क्रीन पर चमकने का आ गया है, इंडियन सिनेमा में पेश हैं, सबके चहेते डेविड वार्नर, रोबिनहुड में इनका शानदार और एक्साइटिंग कैमियो होगा’. मेकर्स ने बताया है कि फिल्म 28 मार्च को रिलीज होने जा रही है. बता दें, वेंकी कुडुमुला ने फिल्म रोबिनहुड को डायरेक्ट किया है.
डेविड वार्नर ने जताई खुशी
वहीं, पूर्व क्रिकेटर डेविड वार्नर ने फिल्म रोबिनहुड से अपना फर्स्ट लुक शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की है. डेविड वार्नर ने लिखा है, ‘वाकई में खुशी से भर चुका हूं और यह देखने के लिए एक्साइटेड हूं कि आप लोग इस फिल्म के बारे में क्या सोच रहे हैं’. बता दें, डेविड वार्नर का इंडियन सिनेमा से लगाव नया नहीं है. डेविड वार्नर रील की दुनिया में कई बॉलीवुड और साउथ फिल्मों के एक्शन और डांस सीन पर वीडियो बनाकर शेयर कर चुके हैं. वह घर में अपने दोनों बच्चों संग हिंदी और साउथ फिल्मों के सॉन्ग पर रील बनाते रहते हैं.