नई दिल्ली:- स्किन हमारे शरीर का सबसे बड़ा अंग है और उन अंगों में से एक है, जो सबसे ज्यादा दिखाई देता है। हर कोई चाहता है कि वह सुंदर दिखे हर कोई उससे प्यार करे। खुद की सुंदरता को बढ़ाने के लिए अपनी स्किन को हेल्दी रखना भी जरूरी है। लेकिन सर्दियो का मौसम अक्सर स्किन के नेचुरल ग्लो को छीन लेता है, निखार धीरे-धीरे गायब हो जाता है। हालांकि, वैसे तो मार्केट से कई प्रकार के स्किन केयर प्रोडक्ट्स मिल जाते हैं, जो हमारी स्किन को हेल्दी रखने और निखार को मेंटेन रखने में मदद करते हैं। लेकिन हर बार ऐसा हो नहीं पाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ प्रकार के स्किन केयर प्रोडक्ट्स स्किन पर ठीक से काम नहीं कर पाते हैं, वहीं ज्यादातर लोग केमिकल बेस्ड स्किन केयर प्रोडक्ट्स से दूर रही रहना पसंद करते हैं।
जब भी स्किन केयर की बात आती है, तो लोग महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स और केमिकल बेस्ड चीजों को छोड़कर देसी उपाय अपनाना पसंद करते हैं। हमारे घर पर भी कई ऐसी नेचुरल चीजें होती हैं, जो त्वचा के खोए हुए निखार को फिर सा वापस लाने में महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट की तरह ही काम करती है। ऐसे ही एक खास नुस्खे के बारे में हम आपको बताने वाले हैं।
स्किन के लिए शहद और एलोवेरा
अगर आप सर्दियों में अपनी त्वचा के खोए निखार से परेशान है और महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करके भी थक चुके हैं, तो हम आपको शहद और एलोवेरा के इस खास नुस्खे को एक बार आजमाने की सलाह देते हैं। ये दोनों ही चीजें त्वचा के लिए बेहद फायदेमंदम मानी जाती है और सबसे खास बात यह है कि इनके इस्तेमालसे किसी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं होता है।
त्वचा में निखार लाने की शक्ति
शहद और एलोवेरा जेल दोनों चीजों में ही स्किन के खोए हुए निखार को वापस लाने की शक्ति होती है। एलोवेरा जेल स्किन के लिए एक नेचुरल स्किन व्हाइटनर का काम करता है, जो बिना किसी साइड इफेक्ट के त्वचा के खोए हुए निखार को वापस लाने में मदद करता है। वहीं शहद में त्वचा को नेचुरली मॉइश्चराइज करने के गुण होते हैं, जो स्किन को हेल्दी बनाकर रखते हैं।
इस्तेमाल है आसान
सबसे खास बात यह है कि इस नुस्खे का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है, सबसे पहले आपको बराबर मात्रा में दोनों चीजें यानी शहद और एलोवेरा जेल ले लेना है। इसके बाद इन दोनों को मिक्स करके अपने चेहरे पर मास्क के रूप में लगा लेना है। चेहरे पर लगाने से पहले आप अपने चेहरे को साफ पानी से अच्छे से धो लें और सूती कपड़े पर पोंछ लें।
इस नुस्खे को अपनी स्किन पर कम से कम 20 से 25 मिनट तक लगाकर रखें। इसके बाद सादे गुनगुने पानी से हल्के-हल्के मसाज के साथ इसे धो लें और सूती कपड़े से पोंछ लें। इस नुस्खे का इस्तेमाल करने से 2 घंटे पहले और 2 ही घंटे बाद तक किसी भी स्किन केयर प्रोडक्ट्स जैसे फेसवॉश, साबुन या क्रीम आदि का इस्तेमाल अपने चेहरे पर न करें।