समस्तीपुर:- एशिया के प्रसिद्ध सोनपुर पशु मेला में इस बार कुछ खास बकरियों ने सुर्खियां बटोरी हैं. एक विशेष नागफनी नस्ल की बकरी, जो उत्तर प्रदेश से आई है, इन दिनों मेले में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. इस बकरी की कीमत 55,000 रुपए रखी गई है, जो एक गाय की कीमत के बराबर है. उत्तर प्रदेश के मोहम्मद अब्दुल रज्जाक ने इस बकरी को सोनपुर मेला में लाया है. यह बकरी खासतौर पर अपने दूध उत्पादन के लिए जानी जाती है, क्योंकि यह प्रतिदिन लगभग 3 लीटर दूध देती है. इस बकरी के खानपान का विशेष ध्यान रखा गया है, जिसमें इसे सेब, केला, मौसमी फल और चोकर-भूसा दिया जाता है.
क्या है इस बकरी की खासियत
इसकी खास देखभाल और आहार ने लोगों को आकर्षित किया है. सोनपुर मेला में इस बकरी को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है. लोग इस बकरी के दूध और खास आहार के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं. उत्तर प्रदेश के मोहम्मद अब्दुल रज्जाक ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि इस बकरी की खासियत यह है कि यह साल में दो बार बच्चा देती है और साथ ही साथ यह 3 किलोग्राम तक दूध भी दे सकती है. यही वजह है कि लोग इसे देखने के लिए हमारे पास आते हैं.
क्या कहते हैं व्यापारी
बकरी के खानपान का विशेष ध्यान रखा जाता है, जैसे इसे सेब, केला, मौसमी फल के अलावा भूसा और चोकर भी खिलाया जाता है. रज्जाक ने आगे कहा कि हमारी बकरी की कीमत 55,000 रुपए है, लेकिन अगर ग्राहक इसे खरीदना चाहते हैं, तो कुछ डिस्काउंट भी दिया जा सकता है. इस नस्ल की प्रक्रिया की दूध काफी सेहतमंद है, इसी वजह से बकरी की दूध की कीमत भी काफी अधिक रहता है.