नई दिल्ली:– टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका की घातक गेंदबाजी दिखी। नॉकआउट मुकाबले में मार्को यान्सन, कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्खिया के अलावा तबरेज शम्सी ने अफगानिस्तान को 11.5 ओवर में 56 रन पर पूरी टीम को समेट दिया। इस छोटे स्कोर के चलते अफगानिस्तान के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। राशिद का यह फैसला उनके हक में नहीं गया। अफगानिस्तान ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना सबसे छोटा स्कोर बनाया। अफगान टीम ने 56 रन बनाकर अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज किया। यह टी20 विश्व कप नॉकआउट मैच में न्यूनतम स्कोर है। इसके अलावा अफगानिस्तान का भी न्यूनतम टी20 अंतरराष्ट्रीय स्कोर है।
टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के छोटे स्कोर
56 बनाम साउथ अफ्रीका, 2024
72 बनाम बांग्लादेश, 2014
80 बनाम साउथ अफ्रीका, 2010
80 बनाम इंग्लैंड, 2012
112 बनाम इंग्लैंड, 2022
साउथ अफ्रीका के गेंदबाज पूरी तरह से हावी रहे। पिच पर दोहरा उछाल जरूर था, लेकिन अफगानिस्तान की बल्लेबाजी इस पूरे टूर्नामेंट में उनकी कमजोर कड़ी रही थी। पहले चार ओवर में ही चार विकेट गिर गए थे और उनकी ओपनिंग जोड़ी से भी कोई बल्लेबाज पिच पर नहीं बचा था। यानसन, रबाडा और नॉर्खिये के अलावा शम्सी ने अफगानिस्तान का खेलना मुहाल कर दिया। पिछले तीन दशक में साउथ अफ्रीका अपना पहला फाइनल खेलने से सिर्फ 57 रन ही दूर है।