नागपुर
ये मेरी बंदी है ऐसा कहते हुए दो युवको ने एक युवक पर चाकुओं से हमला कर दिया। इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए मेयो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक की पहचान मोहम्मद सोहेल मोहम्मद शकील (24) के रूप में हुई है। वह डेकोरेशन का काम करता है। वहीं इस मामले में पुलिस ने दो सैयद इरशाद (23) और शोएब अंसारी (23) दोनों वनदेवी नगर निवासी को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार शाम करीब 5 बजे के दरमियान पुलिस को नियंत्रण कक्ष से जानकारी मिली थी कि संतोष नगर झोपड़पट्टी परिसर में एक युवक गंभीर घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा हुआ है जिस पर दो लोगों ने जानलेवा हमला किया है। इसी सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल मोहम्मद सोहेल मोहम्मद शकील को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल में दाखिल करवाया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया
आरोपियों ने इससे इनकार किया, लेकिन जब पुलिस ने अपनी तरह से पूछताछ की तो दोनों ने हमला करने की बात काबुल ली। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, युवती से शादी करने को लेकर हुए विवाद में यह हमला हुआ है। घायल सोहेल एक युवती से प्यार करता था और उससे शादी करना चाहता था। इसी के मद्देनहर चार साल पहले वह युवती को अपने घर लेकर आया था। इसी दौरान युवती की फेसबुक के माध्यम से आरोपी शोएब अंसारी से मुलाकात हुई। धीरे-धीरे दोनों की बातचीत प्यार में बदल गई। हालांकि, इस बात की जानकारी साहिल को भी हो गई। इसको लेकर साहिल और शोएब के बीच कई बार विवाद भी हुआ था। आरोपी ने सोहेल को युवती से दूर रहने की हिदायत दी थी, लेकिन उसने इससे इनकार कर दिया