*रायपुर:-* दुनिया में वोल्फिया ग्लोबोसा को सबसे छोटा फूल वाला पौधा कहा जाता है. इस पौधे का फूल दुनिया का सबसे छोटा फूल होता है. जिसको देखने के लिए माइक्रोस्कोप की जरूरत पड़ती है.बता दें कि वोल्फिया ग्लोबोसा को व्यास में 0.1-0.2 मिमी 0.004-0.008 इंच पर दुनिया के सबसे छोटे फूलों के पौधे के रूप में जाना जाता है.मध्य प्रदेश के भोपाल में बड़ा तालाब है. विशेषज्ञों के मुताबिक करीब 32 वर्ग किमी क्षेत्र में यह तालाब फैला है और इसका 26 वर्ग किमी क्षेत्रफल वेटलैंड या दलदली है. पर्यावरणविद अशोक बिसवाल बताते हैं कि इसके वेटलैंड में दुनिया का सबसे छोटा पौधा वोल्फिया ग्लोबोसा पाया जाता है.बता दें कि दुनियाभर में यह पौधा अब खतरे में है, क्योंकि हर जगह मानवीय हस्तक्षेप बढ़ गया है. इसका व्यास 0.1 से 0.2 मिलीमीटर होता है, लेकिन पर्यावरण के लिए यह बेहद महत्वपूर्ण है. क्योंकि यह पौधा पानी में मौजूद विषैले तत्वों को खत्म करता है और उसे स्वच्छ बनाता है.ये पौधा पानी के अंदर मौजूद सभी तरह के विषैले जीवों को खाकर खत्म करता है. जिससे पानी स्वच्छ बना रहता है और पानी के अंदर मौजूद अन्य पौधों का नया जीवन मिलता है. पानी में पाया जाने वाला ये पौधा दुनियाभर में बहुत कम जगहों पर दिखने को मिलता है।