नई दिल्ली:– जन्माष्टमी को लेकर ब्रज में तैयारियां शुरू हो गई हैं. वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में जन्माष्टमी के पर्व को कुछ खास तरीके से मनाया जाएगा. भगवान बांके बिहारी जारी और रेशम की धारण करेंगे. वहीं जन्माष्टमी के अवसर पर ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के पट खुलने के समय को बढ़ाया जा सकता है.
वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में जन्माष्टमी की तैयारिया शुरू हो चुकी हैं. मंदिर के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारी भी वृंदावन में जन्माष्टमी की तैयारी में जुटे हुए हैं. बांके बिहारी इस बार खास पोशाक धारण करेंगे. इस पोशाक की कीमत लाखों में होगी.
वृंदावन के ठाकुर श्रीबांके बिहारी मंदिर में जन्माष्टमी पर भीड़ प्रबंधन के इंतजामों की जानकारी मथुरा प्रशासन हाईकोर्ट के समक्ष सरकार के अधिवक्ता के माध्यम से रखा गया.
बांके बिहारी कॉरिडोर की रिव्यू पिटीशन पर 5 अगस्त को सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने सरकार से इस संबंध आठ अगस्त को जवाब मांगा था.
पहला बिंदु मंदिर की समय अवधि बढ़ाने की मांग से संबंधित है. इसमें कहा है कि दर्शन का समय अभी सुबह और शाम की पाली में सवा आठ घंटे के करीब है. इसे हमेशा के लिए 12 घंटे करने की अनुरोध किया है.